रांची: आरयू से एफिलिएटेड श्रमिक महाविद्यालय डकरा के स्नातक मिड सेमेस्टर की परीक्षा के बिना ही अंक दे दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में कॉलेज के छात्रा ने मुख्यमंत्री को जन शिकायत कोषंग में लिखित आवेदन देकर कहा था कि यहां क्लास संचालित नहीं होती है।
इसके अलावा मिड सेमेस्टर की परीक्षा लिए बीना ही छात्रों को 3000 रूपए लेकर अंक भी दिया जाता था। रूपए नहीं देने की स्थित में रांची यूनिवर्सिट को संबंधित छात्र का अंक रांची यूनिवर्सिटी मुख्यालय में अं नहीं भेजा जाता है।
इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रमोद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सभी आरोपों से इंनकार किया है। आरोपों को सिरे खारिज करते हुए कहा कि कॉलेज को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। आरोप निराधार है।
कॉलेज के बारे में की गई शिकायत के बारे में जानकारी उन्हें नहीं मिली है। इस मामले को लेकर सरकार के अवर सचिव राम मूर्ति सिंह ने डीसी रांची को पत्र भेजकर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। साथ ही की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए कहा है।
इसके बाद डीसी रांची ने रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।