डिजिटल डेस्क : मौसम विभाग का यूपी और बिहार में भीषण ठंड और कोहरे का अलर्ट । शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। धीरे-धीरे देश के मैदानी इलाके भीषण ठंड की चपेट में आ रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने इसी क्रम में यूपी और बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है एवं कहा कि इन दोनों राज्यों में भीषण ठंड, शीतलहर और कोहरे का प्रकोप दिखने के प्रबल आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग ने आज यूपी के 27 जिलों में कोहरे का अलर्ट किया जारी
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के बुलेटिन के मुताबिक, यूपी के 27 जिलों में शुक्रवार को घने कोहरे की स्थिति रहेगी। हालांकि पूर्वी यूपी के जिस वाराणसी, जौनपुर, भदोही आदि जिलों के लिए अलर्ट जारी नहीं हुआ है, वहां भी शुक्रवार को कोहरे की स्थिति देखी गई।
साथ ही शीतलहर का भी प्रकोप देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को जिन जिलों में कोहरे के लिए अलर्ट जारी हुआ है उनमें पूर्वी यू़पी के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, सीतापुर, खीरी और शाहजहांपुर शामिल हैं।
कोहरे के लिए अलर्ट किए गए पश्चिमी यूपी के जिलों में सहारनपुर, शामली, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, ज्योतिबाफुलेनगर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं।
22 दिसंबर तक बिहार और झारखंड में छिछले कोहरे का दिखेगा असर…
मौसम विभाग ने 22 से 24 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में, 20-22 दिसंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान और झारखंड में, 21 और 22 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
हिमाचल प्रदेश में 1-5 डिग्री सेल्सियस, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस रहा। बात करें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों की तो यहां तापमान 6-12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहीं शीतलहर और कोहरे का कोप तो कहीं बारिश…पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बूंदाबांदी के बने आसार…
शुक्रवार और शनिवार को तटीय ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। देश के दक्षिणी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। 21 से 23 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय में, 20 से 24 दिसंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।