Friday, September 26, 2025

Related Posts

मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिनों का अलर्ट, बिहार के 5 जिलों में आज भारी बारिश के आसार

पटना : बिहार में इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना दिख रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज यानी 29 मई से तीन दिनों 31 मई तक पूर्वी इलाके के सभी 12 जिलों में लगातार भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इन तीन दिनों के दौरान राज्य के अन्य सभी जिलों में भी गरज और चमक के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

5 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है

आपको बता दें कि आज यानी गुरुवार को जिन पांच जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है उनमें कटिहार, भागलपुर, बांका, किशनगंज और जमुई शामिल हैं। इसके अलावा पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, मुंगेर और खगड़िया में भी मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में अधिसंख्य जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के मध्य और पश्चिमी भाग के सभी 26 जिलों में भी बादल बने रहने के साथ कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा और वज्रपात की संभावना भी है।

क्या कहता है पटना का मौसम विभाग?

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी जो ओडिशा तट के निकट स्थित है उसके ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह प्रणाली बीते बुधवार यानी 28 मई की सुबह 8:30 बजे तक इस स्थान पर बनी रही। यह मौसम प्रणाली उस वक्त से अगले 24 घंटे में धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने लगी। इसके उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन (अवदाब) के रूप में विकसित होने की संभावना है। यही कारण है कि आज से तीन दिनों तक बिहार में वर्षा की संभावना बन रही है।

यह भी देखें :

राज्य के कई जिलों में बारिश हुई लेकिन कहीं भी अधिक वर्षा नहीं हुई – मौसम विभाग

वहीं बीते बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई जिलों में बारिश हुई लेकिन कहीं भी अधिक वर्षा नहीं हुई। सबसे अधिक सीवान में मात्र 24.2 मिलीमीटर की बारिश हुई है। किशनगंज, नालंदा, मधुबनी, पूर्णिया, गया, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, मधेपुरा, शेखपुरा, कटिहार, वैशाली, बांका, रोहतास, नवादा और भागलपुर में आठ मिलीमीटर से एक मिलीमीटर के बीच हल्की वर्षा हुई है। पटना में 2.6 डिग्री पारा बढ़ा। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य का औसत तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच रहा।

यह भी पढ़े : मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के 27 जिलों में होगी भारी बारिश

यह भी पढ़े :

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe