Bihar Jharkhand News

जब तेजस्वी ने गायक अभिजीत के साथ माइक थाम बांधा समां

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

मंच पर तेजस्वी ने ‘दिल’ से गाया गाना

AURANGABAD: मौका था सूर्य महोत्सव के उद्घाटन का जिसके लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे थे. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यहां मंच से उन्हे तेजस्वी यादव का नया रुप देखने को मिलेगा. माहौल तब बदल गया जब मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्य मंच पर पहुंचे और अपने नग्मों से समां बांध दिया.

अभिजीत अपनी प्रस्तुति के दौरान ही तेजस्वी यादव के पास जा पहुंचे और माइक उनके सामने कर दिया. अब तेजस्वी भी गाने के लिए मजबूर हो गए. तेजस्वी ने भी अभिजीत के सुर से सुर मिलाना शुरू कर दिया. अभिजीत भट्टाचार्य के गाए मशहूर गीत ‘ बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है ढ़ूंढ़ के कोई लाए ना..’ को तेजस्वी ने भी दिल से गाया और समां बांध दिया. मौके पर मौजूद दर्शकों और अधिकारियों ने भी तेजस्वी के इस अंदाज का पूरा लुत्फ उठाया.

अभिजीत के सुपर हिट गाने को तेजस्वी ने भी दी अपनी आवाज

इससे पहले तेजस्वी यादव ने देव में दीप प्रज्वलित कर 28 से 30 जनवरी तक चलने वाले ‘ सूर्य महोत्सव 2023’ का उद्घाटन किया. इस मौके आम लोगों के साथ-साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे. गायक अभिजीत भट्टाचार्य को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था. उन्होने अपने गीतों से समां बांध दिया.

तेजस्वी : ‘सूर्य महोत्सव 2023’ की शुरुआत


‘ सूर्य महोत्सव 2023’ की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. उन्होने महात्मा बुद्ध की विचारधारा का जिक्र करते हुए लोगों से उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अतीत और भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान को संवारने की कोशिश करनी चाहिए.

हालांकि उद्घाटन समारोह में लोगों की उपस्थिति पहले के मुकाबले कम दिखी. स्थानीय लोग इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों और प्रतिनिधियों को कार्यक्रम से दूर रखा गया.

Recent Posts

Follow Us