डिजीटल डेस्क : Military Takes Over Bangladesh – बांग्लादेश में हिंसा के बाद सेना के दबाव में पीएम पद से शेख हसीना का इस्तीफा, देश छोड़कर सुरक्षित ठिकाने को हुईं रवाना। बांग्लादेश में लगातार बिगड़ते हालात और वैषम्यविरोधी छात्र आंदोलन के ढाका चलो अभियान की घोषणा के मद्देनजर बढ़े तनाव को देखते हुए पूरे मामले में सेना ने हस्तक्षेप किया है। बांग्लादेश की सेना 45 मिनटों में पीएम शेख हसीना को फैसला लेने को कहा।
Highlights
बताया जा रहा है कि सैन्य दबाव में आकर पीएम पद से शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और हेलीकॉप्ट से सुरक्षित ठिकाने को रवाना होने के क्रम में देश छोड़ दिया है। साथ ही देश की सत्ता में बड़ा बदलाव हो गया है। अब बांग्लादेश पर सेना की हुकूमत हो गई है। सेनाध्यक्ष ने राष्ट्र के नाम बतौर नए शासक संबोधन भी दिया है।
Military Takes Over Bangladesh : सेनाध्यक्ष बोले – आंदोलनकारियों की मांगे मानी जाएंगी
बांग्लादेश से पीएम पद से इस्तीफा देकर शेख हसीना के हेलीकॉप्टर से सुरक्षित ठिकाने के लिए रवाना होने की तैयारी शुरू होते ही सैन्य अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि देश की सत्ता की बागडोर अब उनके हाथों में होगी। शेख हसीना के बांग्लादेश की सीमा पार होने के बाद सेनाध्यक्ष वकार उज रहमान राष्ट्र के नाम अपना संबोधन देंगे।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख वाकर-उज-जमान एक महीने से अधिक समय से चल रहे भीषण विरोध प्रदर्शनों के बाद देश को संबोधित करने के लिए सामने भी आए और बोला कि बांग्लादेश की सत्ता अब सेना के सुरक्षित हाथों में है। सेना बांग्लादेश के नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रही है। साथ ही आंदोलन कर रहे बांग्लादेशी युवाओं की भी सभी मांगें व्यापक देश हित में सैन्य सरकार मानने को तैयार है। इसकी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है और जल्द ही इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा।

Military Takes Over Bangladesh : सेना ने 45 मिनटों में पद और देश छोड़ने को कहा, राष्ट्र के नाम संदेश भी नहीं दे पाईं हसीना
बांग्लादेश में लगातार बिगड़ते हालात के सत्ता पर तेजी से हावी हुई सेना और सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को अचानक पूरे मामले में काफी तेजी दिखाई। सैन्य अधिकारियों के बदले तेवर ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को सकते में डाल दिया और उन्हें बैकफुट पर आने को विवश करते हुए सेना की ओर से दिए गए सीमित विकल्पों में से किसी एक को चुनने को कहा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने महज 45 मिनटों में पद से इस्तीफा देने और साथ देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया और अन्यथा की सूरत में सैन्य कार्रवाई का अंजाम भुगतने को तैयार रहने को गया। बताया जा रहा है कि सैन्य अधिकारियों के बदले रुख और उनकी ओर से पेश सीमित विकल्प देख आखिरकार शेख हसीना अंदर से टूट गईं और चंद मिनटों में ही पद से इस्तीफा देते हुए देश को छोड़कर सुरक्षित ठिकाने को रवाना होने का रास्ता चुना।
आलम ऐसा रहा कि पीएम पद से इस्तीफा देने के दौरान शेख हसीना राष्ट्र के नाम अपना संदेश रिकार्ड करवाना चाह रही थीं लेकिन सैन्य अधिकारियों ने सीधे तौर पर उसके लिए मना कर दिया और तत्काल देश छोड़कर निकल जाने के विकल्प पर तेजी से अमल करने को कहा। लाचारी में शेख हसीना सैन्य अधिकारियों के हुक्म का तामील करतीं नजर आईं।
Military Takes Over Bangladesh : नई दिल्ली पहुंचेंगी शेख हसीना, भारत ने बांग्लादेशी सीमा ने नहीं भेजी मदद
अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद को देखते हुए भारत ने शेख हसीना की गुहार के बाद भी उन्हें देश से सकुशल बाहर निकालने के लिए अपना जहाज नहीं भेजा। भारत ने शेख हसीना को भारतीय सीमा में पहुंचने को कहा और आश्वस्त किया कि भारतीय सीमा में दाखिल होते ही उनकी पूरी सुरक्षा भारत की होगी।
उसी क्रम में हेलीकॉप्टर से शेख हसीना के कोलकाता, अगरतला या बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है जहां से वह विशेष विमान से नई दिल्ली ले जाई जाएंगी जहां उनकी बहन रहती हैं।