नवादा:- नवादा में चोरों के हौसले बुलंदहोते दिख रही है. इन पर पुलिस प्रशासन का खौफ दिख नहीं रहा है. शुक्रवार की रात में चोरों ने समाहरणालय गेट के सामने बने गोपाल बोहरा मार्केट में हमला बोला और चार दुकानों का शटर का ताला काटकर लाखों रुपये की समान और नगदी चोरी कर लिया.
चोरों ने मार्केट के अंदर रखे लक्ष्मी प्रेस,आर के कॉपी, शिवम स्टेशनरी , माँ कॉपी प्रिंटिंग की दुकान का ताला तोड़कर लाखो का समान और नगद लेकर चंपत हो गए. घटना की सूचना स्थानीय नगर थाना को दिया गया तो पुलिस घटना स्थल पर आकर जांच में जुटी गयी है.
खड़ी कार में शिशा तोड़कर चोरी का प्रयास, पड़ोसी के जागने पर भागे चोर