कोयला चोरी रोकने के लिए एक्शन में आए जारंगडीह खदान के खान प्रबंधक, अवैध कोयला और 2 बाइक जब्त

बोकारो: थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कांटा घर से दिन के उजाले में ही बिना रोक-टोक के अवैध कोयला की ढुलाई मोटरसाइकिल से निरंतर जारी है. जहां एक और स्थानीय थाना और कोयला की सुरक्षा में तैनात सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम मूकदर्शक की भूमिका निभाती नजर आ रही है. खबरे दिखाई जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस और सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आई.

वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जारंगडीह खुली खदान के खान प्रबंधक बाल गोविंद नायक एक्शन में दिखे. कोयला की अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय थाना और सीसीएल जारंगडीह सुरक्षा विभाग की टीम को लेकर जारंगडीह कांटा घर में दबिश दिए. जंहा देखा गया की हर दिन की भांति दर्जनों लोग मोटरसाइकिल से अवैध कोयला की ढुलाई में लगे हुए हैं. जिसको रोका गया और जमा कोयला जब्त किया गया. खान प्रबंधक बाल गोविंद नायक ने बताया की दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है.

रिपोर्टः मनोज कुमार

Share with family and friends: