Saturday, August 2, 2025

Related Posts

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार समेत 3 गिरफ्तार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी पुलिस ने पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए तीन हथियार और छह जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से हथियार बनाने में उपयोग होने वाला सामन भी जब्त किया है। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर नामजद एफआईआर किया है। जिसमें अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपितों में राम आधार ठाकुर, महिन्द्र बैठा और चंदन पासवान शामिल है। पुलिस इनके अन्य जिलों में हथियार सप्लाई करने के कनेक्शन की भी छानबीन कर रही है।

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार समेत 3 गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 बाइक के साथ 8 बदमाश गिरफ्तार

सीतामढ़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से अलग-अलग चोरी की हुई आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि वाहन चोरी को रोकने के लिए एंटी टेफ्त व्हीकल यूनिट का गठन किया गया था। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टावर डंप और सीडीआर के आधार पर आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास और गिरोह के कनेक्शन को भी खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक यह बदमाश चोरी की हुई गाड़ियों को नेपाल में बेचा करते थे।

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार समेत 3 गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 बाइक के साथ 8 बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़े : अवैध हथियार निर्माताओं के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश

अमित कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe