Bridge Collapse मामले में तेजस्वी के X Post पर जदयू का पलटवार, कहा…

Bridge Collapse

पटना: अनंत अंबानी की शादी में लालू यादव अपने परिवार के साथ मुंबई रवाना हो गए। इसको लेकर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषक झा ने कहा कि यह निजी मामला है कि कौन किसे निमंत्रण देता और कौन किसकी शादी में जा रहे हैं। सार्वजानिक राजनीतिक जीवन में कोई पोलिटिकल मतभेद नहीं होता है। वहीं बिहार में पुल गिरने के सिलसिला पर तेजस्वी यादव के एक्स पोस्ट को लेकर कहा अभिषेक झा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर बोलने का तेजस्वी को बोलने का अधिकार नहीं है। उनकी पार्टी का विचारधार ही भ्रष्टाचार पर आधारित है।

Bridge Collapse पर राजनीति –

तेजस्वी के पिताजी सजायाफ्ता हैं, उनके परिवार के ऊपर कई मुकदमा दर्ज हैं। अभिषेक झा ने पुल गिरने के मामले में कहा कि जो भी पुल गिरा है उसकी जांच की जा रही है। अधिकांश पुल पुराना है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी सोचते होंगे कि पुल के नाम पर अपना राजनीति चमका लेंगे तो ऐसा नहीं होगा बल्कि खुद उनका राजनीतिक पुल ध्वस्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Lalu Family गए अंबानी की शादी समारोह में, विजय सिन्हा ने कसा तंज…

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Bridge Collapse Bridge Collapse Bridge Collapse
Share with family and friends: