तेजस्वी पर भड़क गए मंत्री अशोक, कहा- उदंडों की पार्टी है RJD

तेजस्वी पर भड़क गए मंत्री अशोक, कहा- उदंडों की पार्टी है RJD

पटना : बिहार सरकार के मंत्री व सीएम नीतीश कुमार के चहेते अशोक चौधरी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए जमकर निशाना साधा है। नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने टिप्पणी किया था। इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उदंड़ों की पार्टी बन चुकी है और तेजस्वी को यह समझना चाहिए कि नीतीश कुमार का बयान महिलाओं के सम्मान में था, न कि किसी अपमान के रूप में था।

अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के हालात सुधारने की बात की थी और 2005 से पहले की स्थितियों पर चर्चा की थी, जिसमें जीविका देवी की स्थिति पर बात की गई थी। तेजस्वी यादव को इस पर गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। मंत्री ने अपील की कि चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में, कम से कम शब्दों का सही उपयोग करना चाहिए।

आपको बता दें कि नीतीश कुमार के महिलाओं के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि जदयू की महिलाएं और मंत्री को यह बताना चाहिए कि क्या 2005 से पहले वे नंगी रहती थी। इस पर अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को समझना चाहिए कि नीतीश कुमार यह बात जीविका देवी को संबोधित करते हुए कह रहे थे, जिसमें वे यह बता रहे थे कि 2005 से पहले महिलाओं की क्या हालत थी। इन बातों को इस तरह से पेश नहीं करना चाहिए।

यह भी देखें :

तेजस्वी के नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी पर भी अशोक चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार साथ होते हैं तो चरण वंदना करते हैं, और जब अलग होते हैं तो नीतीश पर क्या-क्या आरोप नहीं लगाते। वहीं राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर मंत्री ने कुछ भी कहने से बचते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जीतनराम मांझी के सीटों को लेकर दिए गए बयान पर भी उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ मैनेज हो जाएगा, इस पर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। अशोक ने इस बयान से यह स्पष्ट कर दिया कि वे बिहार की राजनीति में किसी भी तरह की असंवेदनशीलता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनकी यह प्रतिक्रिया तेजस्वी के विवादास्पद बयानों के खिलाफ एक मजबूत विरोध के रूप में सामने आई है, जो राज्य की राजनीति में नया हलचल पैदा कर सकती है।

यह भी पढ़े : मंत्री अशोक का लालू पर तीखा हमला, कहा- महिलाओं का किया है अपमान, मांगें माफी

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: