15 दिनों के अंदर सौंपे जांच रिपोर्ट- बन्ना गुप्ता
कोडरमा : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का
औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में
भवन निर्माण में लगाये जा रहे सामग्री का जायजा लिये.
उन्होंने भवन की नींव, भवन निर्माण में प्रयोग की गयी छड़ की गुणवत्ता को जांच करने का निर्देश दिया.
करमा मेडिकल कॉलेज के पूरे प्राकल्लन की होगी समीक्षा
उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में प्रयोग की गयी छड़ को प्रयोगशाला में भेज कर इसकी गुणवत्ता जांच करें.
इसके साथ-साथ करमा मेडिकल कॉलेज के पूरे प्राकल्लन की समीक्षा करने की बात कही.
इस हेतु उपायुक्त कोडरमा को जांच दल गठन करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के
अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन,
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
अशोक कुमार व अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
20 प्रतिशत ही हुआ निर्माण कार्य
बता दें कि साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास की थी, जिसे 2022 तक पूरा करना था. लेकिन वर्तमान में 15 से 20 प्रतिशत ही निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा पूरा किया गया. जिले की इस महत्वाकांक्षी परिजयोजना अब कब पूरा होगा इस पर ग्रहण लग गया. वहीं लोगों की चिंता बढ़ गई है.
करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य पर लगा ग्रहण
मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए अधिकतर भवनों का नींव तक का कार्य पूरा हुआ है.
लेकिन उसके आगे काम की कोई प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं दिख रहा है.
क्योंकि निर्माण कार्य पूरी तरह ठप्प पड़ गया है. पहले ही निर्माण अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा था.
अब तो कार्य ही ठप्प पड़ गया है. कुछ दिन पहले तक तो निर्माण कार्य में कुछ मजदूर लगे हुए थे,
लेकिन अब वे भी वापस लौट गए हैं. वहीं कार्य एजेंसी में कार्यरत कर्मी भी लगभग वापस यहां से चले गये गए हैं.
बताया जा रहा है कि पिछले छह माह से एजेंसी को कार्य के विरुद्ध दिए गए बिल का भुगतान नहीं हो पाया है.
दूसरी ओर कार्य एजेंसी को डिबार करने की भी तलवार लटक रही है.
जिले के इस महत्वाकांक्षी योजना अब कब तक पूरा होगा, इसको लेकर अब संशय बन गया है.