Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

Minister Claims : यूपी में कहीं भी डीएपी-यूरिया की कोई कमी नहीं

डिजीटल डेस्क : Minister Claimsयूपी में कहीं भी डीएपी-यूरिया की कोई कमी नहीं। सरसों, आलू, गेहूं और गन्ने की बुवाई का मौसम शुरू होने के साथ उत्तर प्रदेश में कई जिलों से रासायनिक खादों की किल्लत की शिकायत को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बेबुनियाद बताया है।

उन्होंने कहा – ‘23 लाख 88 हजार मीट्रिक टन रासायनिक खाद आज की तारीख में यूपी में उपलब्ध है। कहीं कोई डीएपी, यूरिया या अन्य खाद की कमी नहीं है। इसमें 13 लाख 88 हजार मीट्रिक टन यूरिया है। फास्फेट वाले खाद साढ़े 11 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध हैं’

कृषि मंत्री शाही बोले – यूपी में रोजाना 5133 मीट्रिक टन डीएपी बिक रही

किसानों के बीच अनायास खाद की किल्लत वाले अफवाह फैलाने वालों को भी प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कड़ी हिदायत दी है। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार लगातार किसान हित में कार्यरत है।

उन्होंने आगे कहा और सरकारी के पास आज की तारीख में खाद के स्टॉक का पूरा ब्योरा भी मीडिया के समक्ष रखा। कृषि मंत्री ने कहा कि – ‘डीएपी की पूरे प्रदेश में कहीं कोई कमी नहीं है। खुद मैंने 6 जिलों का दौरा किया है। बीते 3 दिनों में हमारी 51 हजार मीट्रिक टन डीएपी बिकी है। इस समय हमारे पास 3 लाख 41 हजार मीट्रिक टन डीएपी है।

औसतन रोजाना 5 हजार 133 मीट्रिक टन डीएपी की बिक्री चल रही है। इस लिहाज से अभी पूरे अक्टूबर माह भर के लिए यूपी में डीएपी की पर्याप्त व्यवस्था है और हर जनपद में। इसके अलावा एनपीके 3 लाख 33 हजार मीट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 2 लाख 70 हजार मीट्रिक टन और पोटॉश 96 हजार मीट्रिक टन है।

हमने आलू और गन्ना क्षेत्र के लिए रणनीति बनाई है। आगरा मंडल, कानपुर देहात, अलीगढ़ मंडल, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर मंडलो में लगातार अनुसरण किया जा रहा है जहां इनकी अग्रिम खेती होती है’।

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

यूपी में दलहन-तिलहन को बढ़ावा देने के लिए  किसानों को दिया जा रहा मुफ्त मिनी किट

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि – ‘प्रदेश स्तर पर यूपी में भी गत वर्ष से दलहन और तिलहन को प्रोत्साहित किया जाना शुरू किया गया है। इसके तहत गत वर्ष हमने रबी के मौसम में 9 लाख किसानों को दलहन व तिलहन के मिनी किट उपलब्ध कराए थे।

इस बार 11 लाख 34 हजार 439 किसानों को मिनी किट मुहैया कराए हैं। कुल 64 हजार क्विंटल से अधिक मिनी किट किसान भाइयों को मुफ्त मुहैया कराने जा रहे हैं। इस पर करीब 64 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च कर रही है’

इसी क्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि – ‘नवरात्रि के पहले दिन बीते गुरूवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आत्मनिर्भर खेती को प्रोत्साहित करने के लिए अहम घोषणा की गई।

पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 57 हजार 74 कररोड़ 72 लाख और कृषि उन्नति योजना के लिए 44 हजार 246 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति दी गई है।

यह कृषि क्षेत्र के लिए एक लाख करोड़ से भी ऊपर की धनराशि है। साथ ही तिलहन के क्षेत्र में भी 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा प्राविधान किया गया है ताकि तिलहन में आत्मनिर्भरता बढ़ाई जा सके। इससे उत्तर प्रदेश को भी काफी लाभ होगा’।