Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Jamshedpur MGM Hospital Incident पर मंत्री इरफान ने दिये जांच के आदेश, यह समय राजनीति का नहीं…

Jamshedpur MGM Hospital Incident : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई है। शनिवार देर शाम अस्पताल परिसर में हुए इस हादसे में तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें-Jamshedpur MGM Incident : दो मरीजों की मौत कई घायल, मौके पर पहुंचे आयुक्त सहित कई आला अधिकारी… 

Jamshedpur MGM Hospital Incident का स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण
Jamshedpur MGM Hospital Incident का स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

हादसे की खबर मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन और रेस्क्यू टीम से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह वक्त बयानबाजी का नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और कार्रवाई का है।

ये भी पढ़ें- Giridih Accident : बाइक और ऑटो की आमने-सामने भयंकर टक्कर, बच्ची समेत चार घायल… 

Jamshedpur MGM Hospital Incident में अबतक तीन लोगों की मौत
Jamshedpur MGM Hospital Incident में अबतक तीन लोगों की मौत

Jamshedpur MGM Hospital Incident : मृतको के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा

डॉ. अंसारी ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और इसकी निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग की जर्जर हालत को देखते हुए अस्पताल के मरीजों को नए एमजीएम अस्पताल या अन्य सुरक्षित अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Giridih : बिरनी में गिरा आसमानी कहर: वज्रपात से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर… 

यह समय राजनीति का नहीं है

Jamshedpur MGM Hospital Incident राहत कार्य में जुटा प्रशासन
Jamshedpur MGM Hospital Incident राहत कार्य में जुटा प्रशासन

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नए अस्पताल में पानी और अन्य सुविधाओं के लिए टाटा कंपनी प्रबंधन से समन्वय किया जाएगा। विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है, बल्कि पीड़ितों की मदद का है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उचित समय पर हर सवाल का जवाब दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में लूट, खुजली पाउडर डाले और ले उड़े पैसों से भरा बैग… 

वहीं, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि अब तक तीन शवों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है और इस घटना की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जो 48 घंटों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

 

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe