Saturday, August 2, 2025

Related Posts

SIR के खिलाफ मंत्री इरफान का सियासी बिगुल: वोटर अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक

रांची: SIR (Special Electoral Revision) को लेकर झारखंड की राजनीति में उबाल तेज होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है और इसे “मौलिक अधिकारों पर हमला” करार दिया है। उन्होंने सदन में इस विषय पर बहस कराने की मांग की और कहा कि यह मामला राज्यपाल के समक्ष भी उठाया जाएगा।

सड़क से सदन तक आंदोलन का एलान
मंत्री इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि SIR के तहत “दलित, आदिवासी और मुस्लिम वोटरों को निशाना बनाया जा रहा है”, जो बीजेपी के वोटर नहीं माने जाते। उन्होंने कहा कि यह एक “सुनियोजित साजिश” है जिसका विरोध पूरे झारखंड में किया जाएगा। उन्होंने एलान किया, “हम सड़क से लेकर सदन तक और महामहिम राज्यपाल तक जाएंगे। SIR को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे।”

बयान में केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला
इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा, “आप कौन होते हैं हमारे वोटिंग अधिकार छीनने वाले? यह संविधान और इंसानियत के खिलाफ है।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर बिहार में यह साजिश सफल हुई तो आगे बंगाल, झारखंड और यूपी में भी दोहराई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि हेमंत सोरेन सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस फैसले के खिलाफ पूरा जन आंदोलन खड़ा होगा।

राजनीतिक रंग और भविष्य की रणनीति
मंत्री ने भाजपा पर “हिटलरशाही” और “संवैधानिक तंत्र को कुचलने” का आरोप लगाते हुए कहा कि “हमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसा है। हम झारखंड में SIR को सफल नहीं होने देंगे।”

विपक्ष के इस तेवर से साफ है कि आने वाले दिनों में झारखंड विधानसभा में इस मुद्दे पर जोरदार बहस के साथ-साथ व्यापक जनआंदोलन भी देखने को मिल सकता है।

 

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe