सासाराम : बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज ने फजलगंज सासाराम में झंडोत्तोलन किया। मुख्य समारोह स्थल फजलगंज सासाराम स्टेडियम में झंडोत्तोलन के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार के अलावा तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड का सलामी लिए। मुख्य समारोह स्थल फजलगंज सासाराम में झंडोत्तोलन के दौरान गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर नशा मुक्ति रथ को ही जिले में रवाना किए।
https://22scope.com/breaking-cm-nitish-hoisted-the-flag-at-gandhi-maidan-on-77th-independence-day/
दयानन्द तिवारी कि रिपोर्ट