पटना: नीट परीक्षा पेपर लीक मामला लगाकर राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। विपक्ष सरकार पर सांठ गांठ का आरोप लगा रहा है तो सत्ता पक्ष लगातार कार्रवाई करने की बात कह रहा है। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री जयंत राज ने कहा कि जांच सही से चल रहा है। जो भी संबंधित मामले हैं उसपर एजेंसी जाँच कर रही है। एजेंसी के जांच के क्रम में बात नहीं करनी चाहिए। लेकिन यह पक्का है कि जो भी दोषी होंगे वह बचेंगे नहीं।
राजद के द्वारा फोटो वाले आरोपों पर जयंत राज ने कहा कि हम पॉलिटिशियन लोग जब कहीं जाते हैं तो बहुत लोग साथ में फोटो खिंचवाते हैं। साथ में फोटो हो जाने से किसी का संबंध नहीं हो जाता है। यह पक्का है कि जो लोग आज हल्ला कर रहे हैं सुई उनकी तरफ ही घूमेगा। वहीं राजद की तरफ से अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता बनाए जाने पर जयंत राज ने कहा कि पुराने घर में फिर से गए हैं। थोड़े दिन राजद का पॉलिटिक्स देखेंगे। यह लोग कितना भी छटपटा लें लेकिन जनता एनडीए के साथ है। चुनाव में भी यह साबित हो गया कि हमने अधिकतम सीटें कुशवाहा उम्मीदवारों को दी है।
यह भी पढ़ें– RJD के बाद अब AIMIM ने भी राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
NEET NEET NEET NEET
NEET