Monday, September 8, 2025

Related Posts

मंत्री मदन सहनी ने स्कूटी शोरूम फ्यूचर इको मोटो एम्पीयर का किया शुभारंभ

दरभंगा : दरभंगा के दोनार चर्च के सामने इलेक्ट्रिक से चार्ज होने वाले स्कूटी का शोरूम फ्यूचर इको मोटो एम्पीयर का शुभारंभ बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण मानव जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सभी लोगो का है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटी पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मिल का पत्थर साबित होगा।

इस मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर आशुतोष बैरोलिया ने बताया कि यहां चार्जेबल टू व्हीलर स्कूटी 59 हजार से लेकर एक लाख 20 हजार तक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 59 हजार में रियो, 85 हज़ार में मैगनस और एक लाख नौ हजार में नेक्सस स्कूटी उपलब्ध है। इन स्कूटीयों को ढाई से तीन घंटा चार्ज करने के बाद 70 से लेकर 136 किलोमीटर तक चलती है। पिछले एक सौ 65 वर्ष से जो ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी मोटर बना  रही हैं, उसी का मोटर इसमें लगा हुआ है। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी अपने मोटर के लिए पूरे भारत में गुणवत्तापूर्ण मानी जाती है। उद्घाटन के अवसर पर प्रोपराइटर आशुतोष बैरोलिया के साथ-साथ कैलाश बैरोलिया, अशोक कुमार बैरोलिया, बसंत कुमार बैरोलिया, गिरधारी बैरोलिया, अशोक बैरोलिया, विकास बैरोलिया उर्फ तन्नू बाबू, सुशील कुमार जैन, मुकुंद बैरोलिया, गुड्डू जी और सुरेंद्र सहनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : ‘बिहार विधानसभा की राजनीति में एक धुरी हैं नीतीश कुमार’

यह भी देखें :

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe