मंत्री नितिन ने कहा- करोड़ों रुपए खर्च कर हवाई यात्रा करते थे तेजस्वी

मंत्री नितिन ने कहा- करोड़ों रुपए खर्च कर हवाई यात्रा करते थे तेजस्वी

पटना : बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हवाई यात्रा करते थे, करोड़ों रुपया खर्च करते थे, क्या उस समय पैसा खर्च नहीं होता थी। बता दें कि विपक्ष के नेता बिहार सरकार द्वारा विज्ञापन जारी करने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी खजाने से विज्ञापन जारी कर अपना राजनीतिक रोटी सेक रही है।

आगे उन्होंने कहा कि आज हम जनता को जागरूक करने के लिए जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाने के लिए हमने सरकार के विज्ञापन के जरिए जागरूकता फैला रहे हैं तो इसमें गलत क्या है। आज जीतनी भी योजनाएं शुरुआत हो रही है उस योजना के बारे में जनता को कैसे जानकारी मिले, इसको लेकर हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। तेजस्वी भी सरकार में रहे हैं। उन्हें याद नहीं है कि सरकार के कालखंड में यह सारी चीज होती है। क्या तेजस्वी यादव इतना भी अध्ययन नहीं कर पाए।वहीं कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज आलम के बयान को लेकर कहा कि दो डिप्टी सीएम नहीं बल्कि बिहार में दर्जनों डिप्टी सीएम बना लें लेकिन वह सत्ता में नहीं आएंगे।

यह भी पढ़े : तेजस्वी को Remote से काम करवाने की है आदत, मंत्री नितिन नवीन ने कहा…

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: