गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने BSF के साथ जम्मू कश्मीर के अग्रिम चौकियों का किया भ्रमण

BSF

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को BSF की 78वीं बटालियन के साथ भारत पाकिस्तान एलओसी के समीप 12 हजार फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित इलारको गुरेज सेक्टर के चौकियों का भ्रमण किया। गृह राज्य मंत्री ने वैली सीमावर्ती जिला बांदीपुरा के अग्रिम चौकिया का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा प्रहरी देश की सीमा को सुरक्षित रखते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं प्रेरणा तथा गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में अर्द्धसैनिक बल सशक्त हुई है। हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। नित्यानंद राय ने जवानो के साथ बातचीत और भोजन भी की और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अधिकारियों के साथ सुरक्षा तैयारियों का जायजा भी लिया।

यह भी पढ़ें- Bhagalpur पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष, पुल गिरने के मामले में कहा…

https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

BSF
Share with family and friends: