पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शनिवार को पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में जब लालू प्रसाद यादव की सरकार थी तो पूरे बिहार में हिंसा और सामाजिक उन्माद की स्थिति थी। लालू यादव ने खुद ही ‘भूरा बाल साफ करो’ जैसा नारा देकर समाज में विभाजन और विद्वेष फैलाया था। आज NDA की सरकार में बिहार का विकास हो रहा है, समाज में आपसी सौहार्द्र और भाईचारा है। पीएम मोदी एक बार फिर से बिहार आने वाले हैं। मोतिहारी में पीएम के कार्यक्रम में वे बिहार को फिर से बड़ी सौगातें देंगे।
यह भी पढ़ें – समझ से परे है बिहार पुलिस की…, चुनावी मौसम में चिराग ने राज्य की विधि व्यवस्था पर उठाये सवाल…
मोदी जब भी बिहार आते हैं तो कुछ न कुछ सौगात जरुर लेकर आते हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवादों पर कहा कि भारत एक बहुभाषी राष्ट्र है। हम सभी भाषाओँ का सम्मान करते हैं। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कई भाषाओँ में ज्ञान-विज्ञान और संस्कृति की बात कही है और हिंदी को राजभाषा मानते हुए सभी भाषाओँ का सम्मान और संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर पलटवार करते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उनकी नियत में ही चोरी है, चोरी उन्हें मुबारक हो। कांग्रेस केवल झूठ और भ्रम फ़ैलाने में लगी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- आबादी से अधिक ‘आधार’, ये है सीमांचल का सच
पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट
















