Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

XAT 2026 Mock Test 2: 26 अक्टूबर तक Registration का मौका — XLRI Jamshedpur ने जारी किया शेड्यूल, 4 जनवरी को होगी Main Exam

XAT 2026 के दूसरे मॉक टेस्ट के लिए 26 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका। XLRI Jamshedpur ने जारी किया शेड्यूल, मुख्य परीक्षा 4 जनवरी को होगी।XAT 2026 Mock Test 2 रांची: देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना आई है। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2026) के आयोजक XLRI Jamshedpur ने दूसरे ऑफिशियल मॉक टेस्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, XAT Mock Test 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तय की गई है। उम्मीदवार XLRI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते...

फतुहा में छात्रा का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस  

फतुहा में छात्रा का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस पटना : फतुहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के बिहटा सरमेरा रोड किनारे एक तालाब से रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में 14 साल की एक छात्रा का डेड बॉडी मिलने से मची सनसनी।बताया जा रहा है कि सानिया कुमारी नामक छात्रा बृहस्पतिवार को स्कूल पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी। सानिया के परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद 19 अक्टूबर 2025 को छात्रा के मिसिंग का मामला फतुहा थाना में दर्ज कर दिया था। रविवार की सुबह स्कूल ड्रेस में...

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर हई रवाना 

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर हई रवाना  सासाराम : सासाराम विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सतेंद्र साह को नामांकन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। सतेंद्र साह करगहर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। करगहर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तथा गढ़वा कोर्ट में पेश करने के लिए उसे झारखंड रवाना हो गई है।गढवा डकैती मामले में हुई गिरफ्तारी बताया जाता है कि वर्ष 2004 में झारखंड के गढ़वा में एक डकैती के मामले में इन पर गढ़वा के न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था। इस मामले में वह फरार...

मंत्री प्रेम कुमार ने की बिहार पराज्य राबती प्रसंस्करण एवं विपणन एजेंसी की बैठक

पटना : बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने आज बिहार द्वारा बिहार पराज्य राबती प्रसंस्करण एवं विपणन एजेंसी की बैठक आहूत की गई। राज्य में प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक समितियों को सशक्त बनाने हेतु बिहार विधानसभा के प्राजक्लन समिति द्वारा किए गए अनुशंसाओं एवं निदेश के क्रियान्वयन पर विमर्श किया गया। राजा में पीवीसीएस एवं संघ के सब्जी विक्री केन्द्रों के निर्माण के लिए स्थानीय नगर निकाय से सम्पर्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही कृषि उत्पादन बाजार समिति की भूमि पर विकसित हो रहे आधारभूत संरचनाओं में योजनान्तर्गत सहित सहकारी समितियों को प्राथमिकता के आधार पर आपटन करने के लिए कृषि विभाग से समन्वय करने का नर्णय लिया गया। राज्य के सब्जी उत्पादक किसानों को सस्ते दर पर बिजली मुहैया करान के लिए उजो विभाग से समन्दय करने का निर्गत लिया गया। राज्य में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना की मी (9) राधों के माध्यम से संचालित किया जाना है। वर्तमान में तीन (3) संघ ही गठित है। अत शीघ्र ही शेष सी का गठन करते हुए नी संधे के लिए कार्य योजना बनाने के लिए विभाग में कार्यस्त प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU) को डीपीआर बनाकर वैजापीड को समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी के क्रम में मंत्री द्वारा बताया गया कि पूरे राज्य के पैक्सों में कम्प्यूटराईजेशन किया जाना है। जिससे प्रथम चरण में 4477 पैक्सों में क्रम्प्यूटाराईजेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है इसमें से 299 पैक्सी में कम्प्यूटरईजीशन कार्य गोलाईच हो चुका है। शीघ्र ही दूसरे चरण में लगभग ढाई हजार पैक्सों में कम्प्यूटराईजेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य पप्पू यादव को लेकर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार हमेशा से ना किसी को बचाने का और ना ही किसी को फंसाने का काम करती है।

यह भी पढ़े : मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- NDA 400 सीट जीतकर बनाएगी सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Related Posts

अररिया में डूबने और करंट लगने से पिता पुत्र सहित पांच...

अररिया में डूबने और करंट लगने से पिता पुत्र सहित पांच की मौत से मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम अररिया : जिले में अलग...

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर...

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर हई रवाना  सासाराम : सासाराम विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सतेंद्र साह को...

मेयर के पुत्र शिशिर कुमार ने नामांकन लिया वापस

पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार ने नामांकन वापस लेने...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel