Nawada का फुलवरिया जलाशय के सौंदर्य को देख मोहित हुए मंत्री प्रेम कुमार, कहा…

नवादा: पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री सह जिला प्रभारी डॉ प्रेम कुमार रविवार को नवादा पहुंचे। उन्होंने उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया जलाशय का निरीक्षण किया। फुलवरिया जलाशय के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर वे मोहित हो गए और कहा कि जल्द ही पर्यटन विभाग द्वारा ककोलत जल प्रपात एवं झारखंड के तिलैया डैम की तर्ज पर फुलवरिया जलाशय को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

मंत्री ने डाॅ कुमार ने कहा कि रजौली स्थित फुलवरिया डैम प्राकृतिक गोद में बसा हुआ है। डैम के दोनों ओर पहाड़ एवं घना जंगल है। डैम के पास मात्र खड़े रहने से शीतल हवाएं मन को मोह लेती है। इस डैम को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर पर्यटन विभाग के एमडी को कॉल कर आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया। मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि डीएफओ एवं डीडीसी को पर्यटन स्थल बनाने संबंधित विषयों को जिलाधिकारी को सुपुर्द करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही फुलवरिया डैम में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगने वाला है, जिससे रजौली वासियों को बिजली को लेकर काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, डीएफओ संजीव रंजन, एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी, विमल राजवंशी, रंजन कुमार बब्लू आदि मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Nalanda में कर्ज का रुपया मांगने पर महिला की गोली मार कर हत्या

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada Nawada Nawada Nawada

Nawada

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img