बीजेपी प्रत्याशी की चुनावी सभा में पहुँचे केन्द्रीयमंत्री राजभूषण निषाद और निरहुआ, की वोट की अपील
मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी के पूर्व सांसद व भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ आज पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि विधानसभा में अपने बीजेपी प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुचें जहाँ बड़ी संख्या में लोग निरहुआ को देखने पहुचें थे। निरहुआ के साथ साथ केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद एवं सांसद राधामोहन सिंह भी शामिल हुए।

निरहुआ ने भोजपुरी गीतों के माध्यम से बीजेपी प्रत्याशी के जीत की अपील की
चुनावी मंच से निरहुआ ने अपने बीजेपी प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान को जिताने के लिए जनता से अपील किया और भोजपुरी गीतों के माध्यम से जनता से एनडीए के पक्ष में वोट करने का अपील किया।

मंत्री राजभूषण निषाद ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले बिहार का भूगोल पता नही वो….
वही केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने कल प्रथम चरण के मतदान को लेकर कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से एनडीए की सरकार को लाना है। तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनको बिहार का भूगोल पता नहीं है वो बिहार की सरकार चलाने की बात करते है तो जनता सब समझती है ।
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights




































