मंत्री राजू सिंह ने कहा- जब चाहे राहुल आएं बिहार उससे नहीं पड़ेगा कोई फर्क

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार के जितने भी मंत्री हैं वे सभी लोग अपने-अपने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम रखते हैं और जनता की समस्याओं को सुनते हैं। इसी क्रम में आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पर्यटक मंत्री राजू कुमार सिंह ने जनता की समस्याओं को सुनी। उसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता या बिहार की आम जनता की जो समस्या होती है उसको लेकर सुना जाता है। वहीं राहुल गांधी के 15 मई को दौरे को लेकर कहा कि चुनाव है तो सब लोग आते जाते रहेंगे, इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास कैसे हो इसको लेकर दिन रात लगे रहते हैं।

यह भी पढ़े : हर संकट से निपट सकती है हमारी सेना – चंद्रशेखर आजाद

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट