रांची. भगवती कॉम्प्लेक्स में राजभवन ग्रुप के ब्रांच का भव्य उद्घाटन और शुभारंभ झारखंड सरकार में मंत्री संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर और रांची के स्थानीय विधायक सीपी सिंह के करकमलों से हुआ। इस दौरान श्रम और नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने राजभवन ग्रुप के सीएमडी रोहित कुमार रॉय को शुभारंभ पर बधाई दी एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में झारखंड के लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान होगा।
वहीं स्थानीय विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इस ग्रुप के आने से इंटीरियर डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में विशेषज्ञओं की कमी पूरी हो गयी है। साथ ही उन्होंने राजभवन ग्रुप के सभी लोगों को शुभकामनाएं अर्पित की। इस मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजभवन के आने से झारखंडवासियों को एक मंच मिल गया है, जहां वह घर बैठें बेहतरीन डिजाइनिंग के साथ अपने ड्रीम घर और बिल्डिंग का निर्माण करवा सकते है। वहीं केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ के कार्यक्रम में आकस्मिक परिवर्तन की वजह से वह यहां नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाएं राजभवन ग्रुप को प्रेषित की।
वहीं 15 वर्षों की अवधि में कुल 5 ब्रांच की मदद से देशभर में 550 से अधिक प्रोजेक्ट्स का सफलतापूर्वक निष्पादन कर ग्राहकों को ससमय प्रदान किया गया। देश की राजधानी दिल्ली से होते हुए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अपार सफलता के बाद आज सूबे की राजधानी रांची में भी प्रीमियम क्लास ऑफिस का भव्य उद्घाटन हुआ। राजभवन ग्रुप देशभर में प्रीमियम कंस्ट्रक्शन, लग्जरी इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ-साथ कॉर्पोरेट कंस्ट्रक्शन की दुनिया में अलग छाप छोड़ी है।
राजभवन के सीएमडी रोहित कुमार रॉय ने बताया कि रांची ब्रांच खुलने से झारखंड के लोग इससे सीधे तौर पर जुड़ पाएंगे और एक लग्जरी और प्रीमियम क्लास के घर, स्कूल, अस्पताल, कॉर्पोरेट हाउस, लग्जरी ऑफिस बनाने के लिए उन्हें इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्हें सारी सुविधाएं एक छत के नीचे ही प्रदान की जाएगी। 2-3 सालों में कंपनी का लक्ष्य झारखंड के लोगों को इस सुविधा का लाभ पहुंचाना है और उन्हें इसके लिए कहीं जाना ना पड़े, यह कंपनी की पहली प्राथमिकता है।
ब्रांच शुभारंभ के मौके पर राजभवन झारखंड ग्रुप के सहयोगी रामयश प्रसाद, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, डायरेक्टर प्रकाश कुमार तिवारी, अधिवक्ता अभिनव नारायण, प्रफुल्ल झा, सुमित कुमार, ऋषव चौधरी, ब्रजेश रॉय, गुंजन ठाकुर, नीरज झा एवं समस्त राजभवन टीम की उपस्थिति रही।
अमित झा की रिपोर्ट