पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) कोटे से बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर कल के बयान को लेकर जोरदार हमला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि जब कोई व्यक्ति ओल्ड एज में चला जाता है, वो ऐसे ही बयानबाजी करता है। साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं तो इसी तरह के गलत टिप्पणी करने में लगे रहते हैं। सामाजिक राजनीतिक जीवन में जो नीतीश कुमार को जानते हैं वह ऐसे टिप्पणी नहीं करेंगे। किसी भी राजनीतिक सामाजिक दल के नेता और कार्यकर्ताओं हो उन्हें ऐसी कोई भी ऊंची टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। तुच्छ और घटिया टिप्पणी करने से नीतीश कुमार की मर्यादा छोटी नहीं हुई है। लालू यादव के मर्यादा घटी है। लालू प्रसाद को आज लोग घृणा की दृष्टि से देख रहे हैं।
यह भी पढ़े : मंत्री अशोक का लालू पर तीखा हमला, कहा- महिलाओं का किया है अपमान, मांगें माफी
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट