मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- अछुतों के पैसे से भगवान राम को भोग नहीं लगाएगी BJP

सासाराम : खबर रोहतास जिले के सासाराम से है जहां बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि राजस्थान में पिछड़ी जातियों से भगवान राम के नाम पर लिए गए चंदे को बीजेपी ने लौटा दिया है। बीजेपी धोबी, चमार, दुसाध, कुम्हार और मुसहर सहित सभी अछूत जातियों के पैसे से भगवान राम को भोग लगाना नहीं चाहती। सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा द्वारा 22 जनवरी को भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है जबकि राम मंदिर अभी पूरी तरह बनकर तैयार भी नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि देश में संविधान बदलने की साजिश चल रही है इसलिए आप लोग संभल जाइए। अगर 2024 में बीजेपी आ गई तो चुनाव भी खत्म हो जाएगा और देश में कभी भी चुनाव नहीं होगा।
बता दें की बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा नए वर्ष पर एक स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए सासाराम आए हुए थे। जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भगवान राम सबके हैं सिर्फ बीजेपी चुनावी लाभ के लिए अपनी ब्रांडिंग कर रही है।

वहीं टोला सेवकों के राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बात चल रही है। नीति बनाकर आगे कार्य किया जाएगा। जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए सरकार कई विद्यालय, इंदिरा आवास सहित सामुदायिक भवन आदि की व्यवस्था कर रही है।

अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: