सोशल मीडिया की मार, छह लाख लेकर नाबालिक बच्ची फरार

Jamshedpur-  सोशल मीडिया किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी को अपने चंगुल में ले रही है और उसके क्या दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं, उसकी एक बानगी है जमेशदपुर जिले के कवाली थाना क्षेत्र का यह मामला.

कवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की कॉलेज जाने के नाम पर घर से भाग गई. जब वह घर नहीं लौटी तो माता पिता को सन्देह हुआ, इधर उधर खोजबीन शुरु हुई. इस बीच जानकारी मिली की घर में रखा करीबन छह लाख रुपये भी वह अपने साथ लेकर चली गई. कुछ दिनों के बाद यह भी जानकारी मिली की नाबालिग सोशल साईट पर किसी धनबाद के युवक से संपर्क में थी.

आखिरकार  दिनांक 8.01.02022 कवाली थाना क्षेत्र में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई. इधर माता पिता का दर्द अलग है, उन्हे तो इस बात का अन्देशा है कि कहीं बेटी के साथ कुछ अनहोनी नहीं हो जाए. कहीं पैसे लेकर बेटी की हत्या नहीं कर दी जाए.  फिलहाल मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कहानी का लब्बोलुआब यह है कि सोशल मीडिया आज की जरुरत बन कर उभरी तो जरुर है लेकिन यह भी सत्य है कि किशोरवय में इसका अनियंत्रित उपयोग घातक हो सकता है. किशोरों के प्राइवेसी का सम्मान करते हुए भी अभिभावकों को अपने बच्चों पर एक नजर रखनी ही चाहिए., नहीं तो यही स्वतंत्रता एक दिन उसकी जान की आफत बन सकती है.

रिपोर्ट-लाला जबीं

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 16 =