रांची: ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा.एसएसपी किशोर कौशल ने इस मामे में तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. केसरपुर पिकेट में तैनात पुलिसकर्मी पशुपति महतो, साधनपाल एवं नारायण महतो को निलंबित किया गया है.नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने पिकेट की स्थापना पुलिस एवं पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित कर भय मुक्त वातावरण और नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए की गई है.
वहीं पांच मार्च को गालूडीह थाना के बघुडिया पंचायत के केसरपुर एंव गुडाझाेर के ग्रामीणों के सा केसरपुर पिकेट में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया था. इसकी सूचना एसएसपी तक पहुंची. इसके बाद मामले का जांच कराया गया.
जांच में दोषी पाये जाने के बाद केसरपुर पिकेट में तैनात पशुपति महतो,को निलंबित कर दिया. वही जमशेदपुर एसएसपी ने पीसीआर-18 में तैनात एएसआई को भी निलंबित किया है. आरोपी एएसआई ओम प्रकाश सिंह पर आरोप है कि साचती थाना क्षेत्र स्थित टैक्सी स्टैंड के सामने जुस्को के बिजली कर्मचारी और स्थानीय लोगो के साथ गाली गलौज किया था.चार मार्च की इस घटना की जानकारी जब एसएसपी तक पहुंची ताब जांच के बाद ओम प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया गया.