रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव नई रेलखंड और पैसेंजर ट्रेन का करेंगे शुभारंभ
दरभंगा : दो भागों में बंटे मिथिलांचल और कोसी का 88 साल बाद एक बार फिर मिलन होगा.
क्योंकि इनके बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है.
जिसकी तैयारियां समस्तीपुर रेलमंडल ने कर ली है.
झंझारपुर से आसनपुर-कुपहा नई रेलखंड और पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ
शनिवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.
इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा शुरू हो जाने के बाद कोसी और मिथिलांचल के लोग ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे.
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि झंझारपुर से असानपुर कुपहा
नई रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होते ही सहरसा से सुपौल, निर्मली, तमुरिया,
झंझारपुर होते हुए दरभंगा तक रेल परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके बाद से इस क्षेत्र के लोगों को आवाजाही के लिए ट्रेन सेवा का इंतज़ार खत्म हो जाएगा.
जुड़ेगा नया रेलखंड
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने आगे बताया कि हमारा झंझारपुर से आसानपुर कुपहा नया रेलखंड शुरू हो रहा है. जिसमे झंझारपुर से निर्मली अमान परिवर्तन किया गया है. वहीं, आसनपुर कुपहा से निर्मली नई रेललाइन बनी है. इस नए रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा था. इस रेलखंड का उद्घाटन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 7 मई को 2 बजे करेंगे.
समस्तीपुर मंडल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
डीआरएम ने बताया कि इस रेलखंड पर परिचालन शुरू हो जाने से दरभंगा, झंझारपुर निर्मली, आसनपुर कुपहा,सरायगढ़ सुपौल होते हुए सहरसा से यह नया रेलखंड जुड़ जाएगा. इसके बाद रेल यात्री सुपौल से दरभंगा आना चाहते या दरभंगा से सहरसा जाना चाहते है, तो उन्हें कम समय में पहुंचने के लिए ट्रेन सेवा मिलेगी. जिससे इस क्षेत्र का विकास भी होगा. इस रेलखंड पर परिचालन शुरू होते ही समस्तीपुर मंडल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी.
रेल यात्रियों को डेमू ट्रेन की मिलेगी सौगात
मिथिलांचल से कोसी क्षेत्रों में आने जाने वाले यात्रियों को लिए खुशियों भरी खबर है कि समस्तीपुर रेलमंडल ने इस नए रेलखंड पर डेमू शटल सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस क्षेत्र लोग काफी संख्या में प्रतिदिन आवाजाही करते है.उसको ध्यान में रखते हुए डेमू सेवा शुरू किया जाएगा. उसके बाद मांग के अनुरूप भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
https://22scope.com/latest-news/indian-railways-intercity-passenger-train-will-run-on-saharsa-darbhanga-route-will-benefit-lakhs-of-people-know-from-when-will-it-be-operational/
https://22scope.com/latest-news/due-to-the-availability-of-omicron-patients-in-the-country-two-medical-officers-deployed-at-darbhanga-airport/