Friday, September 26, 2025

Related Posts

MLA दामोदर रावत ने स्वास्थ्य केंद्र झाझा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का किया उद्घाटन

जमुई : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में बुधवार की दोपहर एक बजे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शिविर का उद्घाटन विधायक व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने किया। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण माह के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदौर से शुरू किया गया है। शिविर के माध्यम से 17 सितंहर से दो अक्टूबर तक आमजन को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

इस खास मौके पर विधायक के अलावा कई लोग मौजूद रहे

इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, जदयू तकनीकी सेल के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र रावत, एचएम नवनीत कुमार और बीएचएम सुभाषचंद्र सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, नगर अध्यक्ष बबलू सिन्हा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रंजीत केसरी, उपाध्यक्ष रिंकू केसरी, पूर्व नगर अध्यक्ष छेदी पासवान, बलवंत सिंह, अमित कुमार, मुकेश राजहंस और भाजपा से सुरज सिंह सहित एनडीए संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है – दामोदर रावत

झाझा नगर क्षेत्र के पिपराडीह में पांच करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बुधवार की दोपहर दो बजे झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और भवन की मजबूती से जुड़ी जानकारी ली। विधायक ने बताया कि रेफरल अस्पताल का पुराना भवन जर्जर हो चुका है, इसी कारण 30 बेड वाले नए स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है और इस नए भवन के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को इलाज की उन्नत सुविधाएं मिलेंगी।

Jhajha 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : झाझा विधानसभा क्षेत्र में 23 सितंबर को होगा NDA का भव्य सम्मेलन, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे विधायक दामोदर रावत…

ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe