पाकुड़ः जिले की लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत रंगा में करोड़ों की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का उद्घाटन लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने किया। डिग्री कॉलेज का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक का आदिवासी रीति-रिवाज से जोरदार स्वागत किया गया।
कई सालों से डिग्री कॉलेज की थी मांग
दरअसल कई सालों से पाकुड़ में डिग्री कॉलेज की मांग की जा रही थी ऐसे में विधायक ने मुख्यमंत्री से डिग्री कॉलेज की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उस पर मुहर लगा दी। रंगा में डिग्री कॉलेज बन जाने से सुदूरवर्ती इलाके के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सुबिधा होगी।
ये भी पढ़ें- आउटसोर्सिंग कंपनी में शव मिलने से मचा हड़कंप, गेट के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
जहां छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए दुमका जाना पड़ता था। अब रंगा में डिग्री कॉलेज बन जाने से न सिर्फ पढ़ाई होगी बल्कि कई लोगों को रोजगार भी मिलेगी। वहीं विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि पाकुड़ में विकास को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है। पाकुड़ में मेडिकल कॉलेज भी बनेगी।