धनबाद : स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में हीरापुर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर भाजपा विधायक राज सिन्हा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर हीरापुर चेम्बर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. मौके पर राज सिन्हा ने कहा कि आज का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद युवा काल से ही युवाओं के प्रेरणा थे. आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है. जिस तरह से शिकागो में अत्यंत कम उम्र में उन्होंने भारत का परचम लहराया था वह आज भी हम सब के लिए प्रेरणादायक है.
रिपोर्ट : ऱाजकुमार
गुमला विधायक भूषण तिर्की की बढ़ी मुश्किलें, याचिका खारिज
रेस्टोरेंट के उद्घाटन में विधायक ने उड़ाई कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां