Friday, September 5, 2025

Related Posts

विधायक राज सिन्हा ने एलईडी स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन कार्य का नारियल फोड़कर किया शिलान्यास

धनबाद. विधायक राज सिन्हा ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुख्य सड़क सेपांडरपाला, काली मंदिर, पटेल चौक, भारत चौक होते हुए आरा मोड़ ओवरब्रिज तक 7 मीटर ऊंचाई वाले एलईडी स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया।

शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार, सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आनंदी रजवार, नगर निगम के अभियंता दीपक कुमार, भाजपा के जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा, निवर्तमान पार्षद अशोक पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बता दें कि पॉलिटेक्निक से पांडरपाला का यह मुख्य सड़क काफी एकांत एवं सुनसान रहता है। विधायक ने कहा कि यहां के आम लोगों ने मुझे आवेदन देकर इसकी गंभीरता से अवगत कराया था। इस क्षेत्र के इस प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट्स जल्द लगाया जाएगा, इसका कार्य शुरू हो चुका है।

सोमनाथ की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe