कल धैया में जल सत्याग्रह करेंगे विधायक राज सिन्हा, निगम पर लगाया ये आरोप

विधायक राज सिन्हा

धनबाद. विधायक राज सिन्हा निगम की कार्य शैली से खासा नाराज हैं। धैया में मण्डल बस्ती समेत कुछ अन्य इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जल जमाव है। इससे लोग परेशान हैं। लेकिन बार-बार निगम और वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी वहां के लोगों को जल जमाव से मुक्ति नहीं मिली है और न ही वहां से पानी निकालने के लिए कोई स्थाई व्यवस्था किया गया है।

कल धैया में जल सत्याग्रह करेंगे विधायक राज सिन्हा

ऐसे में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने नगर निगम की छुट्टी के दिन नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, अभियंता से मुलाकात की और आग्रह किया कि धैया स्थित रानी बांध तालाब के सामने से मण्डल बस्ती की ओर जाने वाले रोड पर जल जमाव से बदतर स्थिति हो गयी है। लोग परेशान हैं। बार-बार निगम से गुजारिश की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ऐसे में वह मंगलवार को जल सत्याग्रह पर बैठेंगे।

विधायक राज सिन्हा ने बताया कि उन्होंने पिछले 11 अगस्त को ही घोषणा की थी की जल जमाव को खत्म नहीं किया जायेगा तो वे जल सत्याग्रह करेंगे। उपायुक्त से भी मुलाकात की थी, विभाग प्रयास भी कर रहा हैं, लेकिन पिछले 2 साल से इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बीती रात मंडल बस्ती के लोगों के साथ समाधान के उपाय के विषय में चर्चा कर आज पुनः नगर आयुक्त एवं सहायक पदाधिकारी से मुलाकात करने पहुंचा। बितते समय के साथ कोई संतोष जनक समाधान निकलकर सामने नहीं आया है। 20 अगस्त को जल जमाव वाले स्थल पर सत्याग्रह करूंगा।

इसके अलावा मनईटाँड गोल बिल्डिंग से छठ तालाब की ओर जाने वाली सड़क, पार्क मार्केट की मुख्य सड़क के साथ ही शहर के कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को मध्य नजर रखते हुए पार्क मार्केट की सड़क का निर्माण का नगर 15 दिन के अंदर प्रारंभ नहीं हुआ तो स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समीप सड़क निर्माण प्रारम्भ होने तक अनशन पर बैठूंगा।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: