बिहार विधानसभा में विधायकों ने खेली जमकर होली
पटना : बिहार विधानसभा में विधायकों ने खेली जमकर होली- बिहार विधानसभा
बजट सत्र में होली से पहले मंत्री और विधायकों ने जमकर होली खेली.
इस मौके पर विधायकों ने एक-दूसरे को रंग लगा कर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी.
बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने राज्य की जनता को होली की बधाई दी
और कहा कि सभी लोग होली में शांति और सौहार्द्र बनाए रखें.
इस मौके पर विधायकों ने होली खेले रघुवीरा अवध में गाना भी गया.
बता दें कि 19 मार्च को होली का त्योहार बिहार में मनाया जायेगा, जिसके लिए आज विधानसभा को 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि अभी बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा. इस बार बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हुआ है. इस बार सत्र की अवधि 22 दिनों की है.
आपस में भीड़ गई अशोक चौधरी और राबड़ी देवी
गुरुवार को भी बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान विधानसभा परिषद में मंत्री अशोक चौधरी और राबड़ी देवी आपस में भीड़ गई. गुस्साईं राबड़ी देवी सीधे वेल में बैठने पहुंच गयी. इसके बाद विधान परिषद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही 2ः30 बजे तक स्थगित कर दिया.
महिलाओं के अधिकारों का हो रहा हनन
सदन से बाहर निकलने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मीडिया से कहा कि सदन में मुझे अपमानित किया गया. यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि बिहार की सभी महिलाओं का अपमान है. सदन में महिलाओं को बोलने नहीं दिया जा रहा है. महिलाओं को अनपढ़ कह गया है जो ठीक नहीं है. सदन में हम सभी अपनी बातों को रखते हैं, लेकिन इस सरकार में महिला अब सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के अधिकार का हनन हो रहा है.
रिपोर्ट: शक्ति
https://22scope.com/latest-news/lalu-prasad-yadavs-holi-will-be-celebrated-in-jail-know-what-the-high-court-said/