Saturday, September 13, 2025

Related Posts

बिहार में बड़े पैमाने पर हुई खाद में कालाबाजारी, एमएलसी सुनील सिंह ने लगाया आरोप

बिहार में बड़े पैमाने पर हुई खाद में कालाबाजारी, एमएलसी सुनील सिंह ने लगाया आरोप

पटना : बिहार में बड़े पैमाने पर हुई खाद में कालाबाजारी, एमएलसी सुनील सिंह ने लगाया आरोप- किसानों के मुद्दे पर बुधवार को सदन में बहस हुई. राजद एमएलसी सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार में बड़े पैमाने पर खाद में कालाबाजारी हुई है. 90 प्रतिशत किसानों को ब्लैक में खाद खरीदना पड़ा. यूरिया जिसकी कीमत 266 रुपए है उसे किसानों ने 500 रुपए देकर खरीदा है. 12 सौ रुपए दाम वाले डीएपी को किसानों ने 1900 में खरीदा है. वहीं धान अधिप्राप्ति में भी बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है. एक जिले में 209 पैक्स अध्यक्षों से पैसा लिया गया प्रदेश सरकार के निर्देश को बदलने के लिए. जिलाधिकारी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने करोड़ों रुपये लिए हैं.

मामले पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जहां-जहां भी कालाबाजारी की रिपोर्ट में मिलती है, हम सभी जगह कार्रवाई करते हैं. कालाबाजारी ना हो इसके लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं, आने वाले समय में और भी कई लोगों पर कार्रवाई होगी. इसमें जो भी शामिल होंगे किसी को छोड़ा नहीं जाएगा कई लोग रडार पर हैं.

वहीं अधिकारियों के पैसे लेने वाले मामले पर उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई जरूर होगी. किसी को माफ नहीं किया जाएगा.

रिपोर्ट: प्रणव राज

पटना: विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe