मोबाइल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 48 मोबाइल जब्त

कैमूरः पुलिस ने वैसे नेटवर्क का खुलासा किया है जो दुकानों से मोबाइल की चोरी कर अन्य स्थान में बेच दिया करते थे. जिले की चैनपुर पुलिस ने झारखंड से चोरी कर मोबाइल बेचने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
गिरोह के पास से विभिन्न कम्पनियों की 48 मोबाइल डिब्बा समेत जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चोर यूपी, बिहार और झारखंड के विभिन्न स्थानों से चोरी कर बेचने का काम करते थे. यह गिरफ्तारी खरीगंवा मोड़ के पास से की गई है.

जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं शिव शंकर कुमार ने बताया कि 28 जून को गुप्त सूचना मिला की एक महिला और पुरुष द्वारा आधी रेट पर नया मोबाइल फोन बेचा जा रहा है. सूचना मिलते ही चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचने पर सूचना सही निकला. जिसके तहत दोनों को गिरफ्त में लेते हुए थाना लाया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि इनके द्वारा झारखंड  के बोकारो स्टेशन के पास से अप्रैल में दुकान का शटर तोड़कर 120 मोबाइल फोन चोरी किया था.

दोनों के पास से 48 मोबाइल बरामद किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बोकारो पुलिस से भी संपर्क किया गया, जिससे मालूम हुआ कि मोबाइल चोर के अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा, अन्य जगहों में भी मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. प्रशासन की माने तो इनके विरुद्ध कुल 17 कांडों में मामला दर्ज है. गिरोह का मुख्य सरगना जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के जनार्दन पुर निवासी मनोज चौधरी फरार है. जबकि उसकी पत्नी ज्योति देवी और एक सहायक राजकुमार केवट गिरफ्तार है. प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है.

Share with family and friends: