लव जिहाद मामले में मॉडल का बयान होगा दर्ज, मुंबई पहुंची रांची पुलिस की टीम

रांची: यश मॉडलिंग कंपनी के संचालक तनवीर अख्तर खान पर धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और यौन उत्पीड़न मामला सामने आया है. तनवीर अख्तर खान पर मुंबई में रहने वाली मॉडल ने आरोप लगाये हैं. जिसकी जांच रांची पुलिस कर रही है. आरोपों की जांच करने के लिए  रांची पुलिस मुंबई पहुंची है. रांची पुलिस  मॉडल से पूछताछ करेगी और बयान दर्ज करेगी. मॉडल मूल रूप से बिहार के भागलपुर की रहने वाली है.

मुंबई में दर्ज किया गया था जीरो एफआईआर

मॉडल ने तनवीर अख्तर खान खिलाफ मुंबई जीरो एफआईआर दर्ज किया था. मुंबई के वर्सोवा थाने में दर्ज जीरो एफआईआर के आधार पर रांची के गोंदा थाना में बुधवार को तनवीर अख्तर खान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसके बाद गोंदा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

मुंबई पहुंची रांची पुलिस की टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंदा पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच चुकी है. ताकि मुंबई की मॉडल का बयान दर्ज किया जा सके. अपने एफआईआर में महिला मॉडल ने तनवीर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. यह भी जिक्र किया है कि उसके पास कई ऐसे सबूत हैं, जो तनवीर के खिलाफ हैं. उन सारे सबूतों को भी रांची पुलिस इकट्ठा करेगी.

क्या है मामला

मॉडल ने आरोप लगाया है कि तनवीर ने यश नाम बताकर उसे धोखा दिया. वह धर्म बदलकर शादी करना चाहता है. उसने मुंबई आकर जान लेने की कोशिश भी की. मानवी ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया है. इसमें मानवी ने कहा कि मैं मर जाऊंगी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलूंगी. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मुझे इस हैवान से बचायें. कल को वो क्या करेगा, मुझे नहीं पता. मैं हिंदू हूं, कभी मुस्लिम से शादी नहीं करूंगी.

Share with family and friends: