आधुनिक भारत के आधुनिक रेलवे स्टेशन – रविशंकर प्रसाद

पटना : पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज अपने संसदीय क्षेत्र के फतुहा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी क्षेत्रों में तेज गति से हो रहे विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत होने वाली रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की विस्तृत जानकारी दी। स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा भाषण,निबंध एवं पेंटिंग के जरिए रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास, सौंदर्यीकरण व आधुनिकीकरण कार्यो को दर्शाया था। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा की आज हर्ष व गौरव का विषय है। आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में प्रथम बार संयुक्त रूप से 508 स्टेशन के कायाकल्प व पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास कर देशवासियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण रेलवे-स्टेशनों की सौगात दी है। रेलवे के विकास में आज एक महत्वपूर्ण अध्याय लिखा गया। समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हृदय से आभार एवं अभिनंदन।

प्रसाद ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत फतुहा और बख्तियारपुर के अतिरिक्त देश भर में लगभग 25000 करोड़ की लागत से 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री ने बहुत ही प्रभावी संबोधन में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, आधुनिक सुविधाओं एवं देश में हुए सार्थक परिवर्तन का वर्णन किया। साथ ही विगत नौ वर्ष में रेलवे के आधुनिकरण और यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के अभूतपूर्व प्रयास को आम जनमानस के बीच रखी। आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है। वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है, भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है। अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक एक बेहतर एक्सपीरियंस देने का प्रयास है। हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

Share with family and friends: