Sunday, September 28, 2025

Related Posts

मोदी ने मुजफ्फरपुर में कहा- दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिलने वाला आरक्षण मुसलमानों देने के मूड में INDI गठबंधन

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर के बाद मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से एनडीए से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद चुनावी मैदान में हैं। पीएम की सभा में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद हैं। मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

GOAL Logo page 0001 12 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली अपने संबोधन में कहा कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिलने वाला आरक्षण पूरा का पूरा इंडी गठबंधन वाले मुसलमानों को देना चाहते हैं। राजद हो या कांग्रेस हो, इन दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है। आज कल आप देखते होंगे, इंडी अलायंस का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है। ये राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके आपको चिढ़ा रहे हैं। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे?

पीएम मोदी ने कहा कि ये देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। कौन है, जिसके हाथों में हम देश की बागडोर दें, इसका निर्णय करने का चुनाव है। देश, कांग्रेस वाली कमजोर, डारपोक और ​अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता। ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। ये इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे बयान आ रहे हैं। कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं हैं। अरे भाई, पहना देंगे। उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है। अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। आप सभी जनता जनार्दन के आशीर्वाद से एनडीए के पक्ष में आंधी चल रही है। मुजफ्फरपुर और बिहार के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म सहा है। पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला पोसा और उसको आपके खिलाफ इस्तेमाल भी किया। अपराध और नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधें सब चौपट हो गए। जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था। ये एनडीए की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं।

पीएम ने कहा कि 10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था – महंगाई डायन खाए जात है। तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो। आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा। हमारी प्रतिबद्धता बिहार के युवाओं के सपनों को पूरा करना है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों सरकारी नौकरियां एनडीए सरकार ने दी है।

यह भी पढ़े : हाजीपुर में PM ने कहा- NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत बनाएगा सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

 

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe