Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Koderma: छठ की खरीदारी करने आई महिला से चेन छिनतई, ऐसे हुई वारदात

Koderma: कोडरमा जिले में चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय है। शुक्रवार दोपहर झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास छठ की खरीदारी करने आई एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। दो महिला स्नैचर, जिनमें से एक के साथ एक बच्ची भी थी, ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं।Koderma: महिला से चेन छिनतई पीड़िता ने मामले की शिकायत तिलैया थाना में दर्ज कराई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। घटना के बाद इलाके की महिलाओं में...

जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके में किया भ्रमण,जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके में किया भ्रमण, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद पटना : दीघा विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह अपने जन समर्थकों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। आज जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके का दौरा किया। इसी क्रम में बोरिंग रोड स्थित शिवपुरी मोहल्ला में लोगों से मुलाकात की और लोगों से आशीर्वाद में समर्थन की अपील की।आपको बता दे की दीघा विधानसभा से जनसुराज के बिट्टू सिंह एक कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी हैं जो लगातार अपने समर्थकों के बीच रहते...

Gumla: ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Gumla: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत आज गुमला सदर अस्पताल परिसर से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ गुमला जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर आमजन को बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और समानता के प्रति जागरूक करेगा।Gumla: बेटियां समाज की शक्ति इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति हैं। उनके प्रति भेदभाव समाप्त कर शिक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग दें। जागरूकता रथ...

Modi Strongly Criticized Opposition : विपक्ष को पीएम ने सुनाई खरी-खोटी, बोले – हम हारे कहां से भाई, ये एनडीए की महाविजय

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : Modi Strongly Criticized Oppositionविपक्ष को एनडीए की बैठक में पीएम ने सुनाई खरी-खोटी और बोले – हम हारे कहां से भाई, ये एनडीए की महाविजय। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने जाने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसदीय दल को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार को सबसे सफल गठबंधन बताया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और उनके इंडी गठबंधन को जमकर घेरा। उन्होंने ईवीएम को लेकर भी विपक्षी गठबंधन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले ईवीएम पर सवाल उठाते थे। ये तीसरी शताब्दी के लोग हैं। ये तकनीक को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। जब हम यूपीआई लेकर आए, तब ये मानने को तैयार नहीं हुए। आधार देश की पहचान है, कई देश ऐसी व्यवस्था चाहते हैं। इन्होंने उसका भी विरोध किया।

विपक्ष पर कसा तंज – वे ईवीएम की अर्थी निकालने की तैयारी में थे, ईवीएम ने चुप करा दिया

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ”जब चार जून के नतीजे आए तो मैं काम में व्यस्त था। बाद में फोन आना शुरू हुए। मैंने कहा कि ये आंकड़े तो ठीक हैं, ये बताओ कि  ईवीएम जिंदा है या मर गया क्योंकि ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र और लोकतंत्र की प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा दिया जाए। ये लगातार ईवीएम को गाली देते रहे। ये ईवीएम की अर्थी निकालने की तैयारी में थे। शाम आते-आते उनकी जुबान में ताले लग गए और ईवीएम ने उन्हें चुप करा दिया। यह ताकत लोकतंत्र और चुनाव आयोग की है। आशा करता हूं कि पांच साल ईवीएम नहीं सुनाई देगा, लेकिन 2029 में हम जाएं तो शायद ये फिर ईवीएम कहने लगेंगे। चुनाव में हर तीसरे दिन सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए गए ताकि चुनाव आयोग के काम में रुकावट आए। कैसे रुकावट डालें, इसका प्रयास करते रहे। चुनाव जब चरम पर थे, तब चुनाव आयोग की ताकत का बड़ा हिस्सा अदालतों में जा रहा था। कितनी निराशा था उन लोगों में। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।”

विपक्ष पर बरसे पीएम, बोले – ये विदेश में जाकर कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र नहीं है

उन्होंने कहा, ”इंडी गठबंधन तकनीक का विरोधी है। विश्व में भारत के लोकतंत्र की ताकत को कम आंकने की प्रयास होते हैं। मैं ढिंढोरा पीटता हूं कि हमारे यहां लोकतंत्र है, ये विदेश में जाकर कहते हैं कि यहां लोकतंत्र नहीं है, मोदी आकर बैठ गया है। ये लोग भारत को बदनाम करने का षड्यंत्र करते हैं। अब लगता है कि दुनिया भी हमारे लोकतंत्र की ओर आकर्षित होगी।”

पीएम बोले – देश को सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा

पीएम मोदी ने दृढ़ता से कहा, ‘इंडी गठबंधन वाले देश के सामान्य नागरिकों की समझ को नहीं समझना चाहते। भारत के सामान्य व्यक्ति की भी एक समझ है। जो जमीन से जुड़ा रहता है, वह समझ को पहचानता है। ये लोग वहां नहीं हैं। इन लोगों का 4 जून के बाद जो व्यवहार रहा है, मैं आशा करता था कि वे लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, लेकिन शायद उनमें यह संस्कार आएं, इसके लिए हमें और इंतजार करना पड़ेगा। ये वो लोग हैं, जो अपने प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते थे, कागज फाड़ देते थे। मैं क्वालिटी डिबेट को मिस कर रहा था, लगता है कि अब वह कमी नहीं खलेगी। भले ही वो विपक्ष में हैं, लेकिन वे राष्ट्र के विपक्ष नहीं हैं। वे हमारे विपक्ष में हैं। राष्ट्र में हमारा कोई पक्ष-विपक्ष नहीं है। ये 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार मजबूती दे रहा है कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा कहा, 'जब 1 जून को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई और 4 जून को नतीजे आए। उसके बीच योजनाबद्ध तरीके से देश को हिंसा की आग में झोंकने का काम हुआ। आप पहले भारत की लोकतंत्र व्यवस्था का अनादर करते हैं, फिर आग लगाने की बात करते हैं। उन्होंने लगातार देश को बांटने का प्रयास किया। ये नतीजे एनडीए की महाविजय है।
पीएम मोदी एनडीए की बैठक में मंच की ओर जाते हुए

पीएम ने ली चुटकी – कांग्रेस की तीन चुनाव में कुल सीटें भी हमसे कम, हम हारे कहां भाई

उन्होंने कहा, ‘किसी भी बच्चे से पूछो कि लोकसभा चुनाव से पहले किसकी सरकार थी, वह कहेगा एनडीए। नतीजों के बाद किसकी सरकार बनी, वह कहेगा एनडीए। तो हारे कहां से भाई? पहले भी एनडीए, आज भी एनडीए, कल भी एनडीए। 10 साल बाद भी कांग्रेस सौ के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। अगर मैं 2014, 2019, 2024 के तीन चुनाव को जोड़ू तो उन्हें जितनी कुल सीटें इन चुनावों में मिली हैं, उससे ज्यादा सीटें हमें इस चुनाव में मिली हैं। इंडी गठबंधन वालों को अंदाज नहीं है। वे पहले तो डूब रहे थे, अब वे तेज गति से गर्त में जाने वाले हैं।’

पीएम मोदी का बड़ा आरोप – चुनाव नतीजों के दिन देश को हिंसा में झोंकने की हुई कोशिश

पीएम मोदी ने आगे कहा कहा, ‘जब 1 जून को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई और 4 जून को नतीजे आए। उसके बीच योजनाबद्ध तरीके से देश को हिंसा की आग में झोंकने का काम हुआ। आप पहले भारत की लोकतंत्र व्यवस्था का अनादर करते हैं, फिर आग लगाने की बात करते हैं। उन्होंने लगातार देश को बांटने का प्रयास किया। ये नतीजे एनडीए की महाविजय है। आपने देखा कि दो दिन सब कैसे चला। जैसे हम हार चुके हैं, हम तो गए। उन्हें असल में अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना था तो काल्पनिक बातें कीं। गठबंधन के इतिहास में आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यह गठबंधन की सबसे मजबूत सरकार है। देशवासी जानते हैं कि न हम हारे थे, न हारे हैं, लेकिन 4 जून के बाद हमारा जो व्यवहार रहा है, वह हमारी पहचान बताता है कि हम विजय को पचाना जानते हैं। हम जानते हैं कि विजय की गोद में उन्माद पैदा नहीं होता और न ही पराजित लोगों का उपहास करने के हमारे संस्कार हैं।’

पीएम गरजे – यूपीए वालों की पहचान घोटालों की है

पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए ने अपनी छवि सुधारने के लिए नाम बदल दिया, लेकिन पहचान घोटालों की है। नाम बदलने के बाद भी देश उनके घोटालों को नहीं भूला, उन्हें नकारा है। इंडी गठबंधन के एक व्यक्ति का विरोध करने के एक सूत्रीय एजेंडे के कारण जनता ने उन्हें फिर से विपक्ष में बैठा दिया है। एनडीए विकसित भारत के संकल्प और सकारात्मक सोच को लेकर चुनाव में गया था, जबकि हमारे सामने जो लोग थे, वे भम्र फैलाने, झूठ फैलाने का काम करता था। नामांकन में जाएंगे तो भी देखेंगे कि हमारा एक-एक दृश्य देखिए और उनका एक-एक दृश्य देखिए। तस्वीरें खींचने आ गए, गठबंधन का एलान कर दिया, लेकिन कितने राज्यों में आपस में लड़ते रहे। अब कह रहे हैं कि गठबंधन तो सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था। बिखराव शुरू हो चुका है। वे सिर्फ सत्ता-सुख के लिए एकदूसरे का साथ देने की कोशिश कर रहे थे’।

पीएम बोले – कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं कि एक लाख रुपया लाओ

उन्होंने कहा, ‘ये लोग झूठ बोलते रहे हैं। चुनाव के समय उन्होंने नागरिकों को गुमराह करने के लिए पर्चियां बांटीं। दो दिन से देख रहा हूं कि कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं कि ये पर्ची है, एक लाख रुपया लाओ। यानी आपने जनता की आंखों में कैसे धूल झोंकी? अब उन्हें धक्का मारा जा रहा है। यह देश के गरीबों का अपमान है। देश ऐसी हरकतों को न भूलता है, न माफ करता है। हमारे लिए यह संतोष की बात है कि हमने कमिटमेंट से काम किया। 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।’

Related Posts

भोजपुर की चुनावी सभा में गरजे माले महासचिव दीपांकर व तुषार...

भोजपुर की चुनावी सभा में गरजे माले महासचिव दीपांकर व तुषार गांधी, बोले- सभी 7 सीटों पर जीतेगा में INDIA गठबंधन आरा : भाकपा (माले)...

बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों...

बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के...

सिवान में गरजे शाह, कहा- ये भूमि महान राजेंद्र बाबू की...

सिवान : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े नेता चुनावी मैदान में पूरी तरह उतर चुके हैं। आज भारतीय...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel