Modi Strongly Criticized Opposition : विपक्ष को पीएम ने सुनाई खरी-खोटी, बोले – हम हारे कहां से भाई, ये एनडीए की महाविजय

डिजीटल डेस्क : Modi Strongly Criticized Oppositionविपक्ष को एनडीए की बैठक में पीएम ने सुनाई खरी-खोटी और बोले – हम हारे कहां से भाई, ये एनडीए की महाविजय। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता चुने जाने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसदीय दल को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार को सबसे सफल गठबंधन बताया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और उनके इंडी गठबंधन को जमकर घेरा। उन्होंने ईवीएम को लेकर भी विपक्षी गठबंधन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले ईवीएम पर सवाल उठाते थे। ये तीसरी शताब्दी के लोग हैं। ये तकनीक को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। जब हम यूपीआई लेकर आए, तब ये मानने को तैयार नहीं हुए। आधार देश की पहचान है, कई देश ऐसी व्यवस्था चाहते हैं। इन्होंने उसका भी विरोध किया।

विपक्ष पर कसा तंज – वे ईवीएम की अर्थी निकालने की तैयारी में थे, ईवीएम ने चुप करा दिया

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ”जब चार जून के नतीजे आए तो मैं काम में व्यस्त था। बाद में फोन आना शुरू हुए। मैंने कहा कि ये आंकड़े तो ठीक हैं, ये बताओ कि  ईवीएम जिंदा है या मर गया क्योंकि ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र और लोकतंत्र की प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा दिया जाए। ये लगातार ईवीएम को गाली देते रहे। ये ईवीएम की अर्थी निकालने की तैयारी में थे। शाम आते-आते उनकी जुबान में ताले लग गए और ईवीएम ने उन्हें चुप करा दिया। यह ताकत लोकतंत्र और चुनाव आयोग की है। आशा करता हूं कि पांच साल ईवीएम नहीं सुनाई देगा, लेकिन 2029 में हम जाएं तो शायद ये फिर ईवीएम कहने लगेंगे। चुनाव में हर तीसरे दिन सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए गए ताकि चुनाव आयोग के काम में रुकावट आए। कैसे रुकावट डालें, इसका प्रयास करते रहे। चुनाव जब चरम पर थे, तब चुनाव आयोग की ताकत का बड़ा हिस्सा अदालतों में जा रहा था। कितनी निराशा था उन लोगों में। देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।”

विपक्ष पर बरसे पीएम, बोले – ये विदेश में जाकर कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र नहीं है

उन्होंने कहा, ”इंडी गठबंधन तकनीक का विरोधी है। विश्व में भारत के लोकतंत्र की ताकत को कम आंकने की प्रयास होते हैं। मैं ढिंढोरा पीटता हूं कि हमारे यहां लोकतंत्र है, ये विदेश में जाकर कहते हैं कि यहां लोकतंत्र नहीं है, मोदी आकर बैठ गया है। ये लोग भारत को बदनाम करने का षड्यंत्र करते हैं। अब लगता है कि दुनिया भी हमारे लोकतंत्र की ओर आकर्षित होगी।”

पीएम बोले – देश को सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा

पीएम मोदी ने दृढ़ता से कहा, ‘इंडी गठबंधन वाले देश के सामान्य नागरिकों की समझ को नहीं समझना चाहते। भारत के सामान्य व्यक्ति की भी एक समझ है। जो जमीन से जुड़ा रहता है, वह समझ को पहचानता है। ये लोग वहां नहीं हैं। इन लोगों का 4 जून के बाद जो व्यवहार रहा है, मैं आशा करता था कि वे लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, लेकिन शायद उनमें यह संस्कार आएं, इसके लिए हमें और इंतजार करना पड़ेगा। ये वो लोग हैं, जो अपने प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते थे, कागज फाड़ देते थे। मैं क्वालिटी डिबेट को मिस कर रहा था, लगता है कि अब वह कमी नहीं खलेगी। भले ही वो विपक्ष में हैं, लेकिन वे राष्ट्र के विपक्ष नहीं हैं। वे हमारे विपक्ष में हैं। राष्ट्र में हमारा कोई पक्ष-विपक्ष नहीं है। ये 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार मजबूती दे रहा है कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा कहा, 'जब 1 जून को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई और 4 जून को नतीजे आए। उसके बीच योजनाबद्ध तरीके से देश को हिंसा की आग में झोंकने का काम हुआ। आप पहले भारत की लोकतंत्र व्यवस्था का अनादर करते हैं, फिर आग लगाने की बात करते हैं। उन्होंने लगातार देश को बांटने का प्रयास किया। ये नतीजे एनडीए की महाविजय है।
पीएम मोदी एनडीए की बैठक में मंच की ओर जाते हुए

पीएम ने ली चुटकी – कांग्रेस की तीन चुनाव में कुल सीटें भी हमसे कम, हम हारे कहां भाई

उन्होंने कहा, ‘किसी भी बच्चे से पूछो कि लोकसभा चुनाव से पहले किसकी सरकार थी, वह कहेगा एनडीए। नतीजों के बाद किसकी सरकार बनी, वह कहेगा एनडीए। तो हारे कहां से भाई? पहले भी एनडीए, आज भी एनडीए, कल भी एनडीए। 10 साल बाद भी कांग्रेस सौ के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। अगर मैं 2014, 2019, 2024 के तीन चुनाव को जोड़ू तो उन्हें जितनी कुल सीटें इन चुनावों में मिली हैं, उससे ज्यादा सीटें हमें इस चुनाव में मिली हैं। इंडी गठबंधन वालों को अंदाज नहीं है। वे पहले तो डूब रहे थे, अब वे तेज गति से गर्त में जाने वाले हैं।’

पीएम मोदी का बड़ा आरोप – चुनाव नतीजों के दिन देश को हिंसा में झोंकने की हुई कोशिश

पीएम मोदी ने आगे कहा कहा, ‘जब 1 जून को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई और 4 जून को नतीजे आए। उसके बीच योजनाबद्ध तरीके से देश को हिंसा की आग में झोंकने का काम हुआ। आप पहले भारत की लोकतंत्र व्यवस्था का अनादर करते हैं, फिर आग लगाने की बात करते हैं। उन्होंने लगातार देश को बांटने का प्रयास किया। ये नतीजे एनडीए की महाविजय है। आपने देखा कि दो दिन सब कैसे चला। जैसे हम हार चुके हैं, हम तो गए। उन्हें असल में अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना था तो काल्पनिक बातें कीं। गठबंधन के इतिहास में आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यह गठबंधन की सबसे मजबूत सरकार है। देशवासी जानते हैं कि न हम हारे थे, न हारे हैं, लेकिन 4 जून के बाद हमारा जो व्यवहार रहा है, वह हमारी पहचान बताता है कि हम विजय को पचाना जानते हैं। हम जानते हैं कि विजय की गोद में उन्माद पैदा नहीं होता और न ही पराजित लोगों का उपहास करने के हमारे संस्कार हैं।’

पीएम गरजे – यूपीए वालों की पहचान घोटालों की है

पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए ने अपनी छवि सुधारने के लिए नाम बदल दिया, लेकिन पहचान घोटालों की है। नाम बदलने के बाद भी देश उनके घोटालों को नहीं भूला, उन्हें नकारा है। इंडी गठबंधन के एक व्यक्ति का विरोध करने के एक सूत्रीय एजेंडे के कारण जनता ने उन्हें फिर से विपक्ष में बैठा दिया है। एनडीए विकसित भारत के संकल्प और सकारात्मक सोच को लेकर चुनाव में गया था, जबकि हमारे सामने जो लोग थे, वे भम्र फैलाने, झूठ फैलाने का काम करता था। नामांकन में जाएंगे तो भी देखेंगे कि हमारा एक-एक दृश्य देखिए और उनका एक-एक दृश्य देखिए। तस्वीरें खींचने आ गए, गठबंधन का एलान कर दिया, लेकिन कितने राज्यों में आपस में लड़ते रहे। अब कह रहे हैं कि गठबंधन तो सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था। बिखराव शुरू हो चुका है। वे सिर्फ सत्ता-सुख के लिए एकदूसरे का साथ देने की कोशिश कर रहे थे’।

पीएम बोले – कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं कि एक लाख रुपया लाओ

उन्होंने कहा, ‘ये लोग झूठ बोलते रहे हैं। चुनाव के समय उन्होंने नागरिकों को गुमराह करने के लिए पर्चियां बांटीं। दो दिन से देख रहा हूं कि कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं कि ये पर्ची है, एक लाख रुपया लाओ। यानी आपने जनता की आंखों में कैसे धूल झोंकी? अब उन्हें धक्का मारा जा रहा है। यह देश के गरीबों का अपमान है। देश ऐसी हरकतों को न भूलता है, न माफ करता है। हमारे लिए यह संतोष की बात है कि हमने कमिटमेंट से काम किया। 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।’

Related Articles

Video thumbnail
पूर्व मंत्री बहुत बड़े कलाकार है, नटवरलाल हैं - किसके लिए सरयू राय ने कही ये बातें
00:58
Video thumbnail
हजारीबाग में मनाया जा रहा झामुमो का 46 वां स्थापना दिवस समारोह, शामिल होंगे CM हेमंत सोरेन | 22Scope
05:04
Video thumbnail
जनता किसको गुनहगार मानेगी, यह तो जनता तारेगी ! Jharkhand News | News 22Scope | Today News |
06:13
Video thumbnail
ED के छापेमारी के बाद सरयू राय का बड़ा आरोप, कहा- मंत्री के संरक्षण में हुआ ... @22SCOPE
06:54
Video thumbnail
JMM ने ED की छापेमारी, रघुवर दास के आरोप, बोकारो लाठीचार्ज पर क्या कहा?BJP को घेरते दे दिया ये जवाब…
10:02
Video thumbnail
JSSC सफल अभ्यार्थियों का दुख, 35 _-40 लाख का ताना दे आत्मसम्मान को पहुंचाया जा रहे ठेस
11:13
Video thumbnail
वक्फ संशोधन बिल पर BJP नेता अमर बाउरी ने दी प्रतिक्रिया, कहा आदिवासी समुदाय के लिए... | 22Scope
02:10
Video thumbnail
पिठोरिया और सिरमटोली FIR मामले को लेकर क्या बोले आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा
09:53
Video thumbnail
AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो ने वक्फ बिल और राज्य की लॉ एंड ऑर्डर पर क्या कहा ? Jharkhand News | 22Scope
03:21
Video thumbnail
हजारीबाग के गांधी मैदान में राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, भजन गायिका शहनाज अख्तर ने बांधा समां
02:54
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -