PATNA: पटना में निगरानी विभाग को उस वक्त बड़ी सफलता मिली
जब उन्होंने भवन निर्माण विभाग सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक
अभियंता संजीत कुमार के खिलाफ मिली शिकायत के खिलाफ
कार्रवाई करने पहुंचे. कार्रवाई के दौरान कार्यपालक अभियंता
को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया.
वहीं उनके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान से
करीब एक करोड़ रुपये नगद और 87 लाख रुपये मूल्य
के जेवरात मिले. निगरानी विभाग को छापेमारी के दौरान
दो बैग में करोड़ों रुपये मिले.
दो बैग में मिले 500 और 2000 के नोट
निगरानी विभाग द्वारा जब दोनों बैग खोला गया तो
छापेमारी टीम अवाक रह गई. दोनों बैग में 2000 और 500
के नोट ठूंस ठूंस कर रखे गए थे. टीम ने करीब 2 करोड़ रुपये
होने का अनुमान लगाया. हालांकि छापेमारी के
दौरान टीम को और बड़ी रकम मिलने का अनुमान है.
अभियंता ने ठेकेदार से मांगे थे 6 लाख रुपये
टीम के अधिकारियों ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार से छह लाख रुपये मांगे थे. निगरानी ब्यूरो ने कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को गर्द
नीबाग स्थित घर से 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. भ्रष्ट अभियंता ने ठेकेदार से 6 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी, लेकिन सौदा 2 लाख में तय हुआ. निगरानी ब्यूरो ने सत्यापन के बाद उस भ्रष्ट अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है.
निगरानी विभाग की छापेमारी जारी
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकाने पर छापेमारी जारी पटना स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रही छापेमारी निगरानी की 12 सदस्य टीम फ्लैट के अंदर अभी भी मौजूद देर रात लाई गयी नोट गिनने वाली मशीन अब तक करोड़ों रुपए कैश मिल चुके हैं.
रिपोर्ट: चंदन