पटना : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र की आगाज कल यानी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह मॉनसून सत्र छोटा लेकिन हंगामेदार ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है। मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेर सकती है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है। मॉनसून सत्र को लेकर मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह सिर्फ हंगामा करना जानती है। सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा।
मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि छोटा सा मानसून सत्र है लेकिन कुछ बड़ा होगा। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। सप्लीमेंट्री बजट सत्र पर भी चर्चा होगी। वहीं जीतनराम मांझी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 25 सीटों का जो दावा किया उसको लेकर मंत्री ने कहा कि सब मिलजुल कर बात कर लेंगे लेकिन अभी वह मुद्दा नहीं है। अभी यह मुद्दा है कि अगले एक साल तक बिहार को कैसे विकसित राज्य बनाएं।
क्राइम कंट्रोल पर मंत्री नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो मॉडल है वह बिहार में भी लागू होना चाहिए। बिहार में भी अपराधियों का एनकाउंटर भी होना चाहिए। हमने तो पुलिस से कहा है कि जरूरत पड़े तो वह एनकाउंटर की नीति अपनाए।
यह भी पढ़े : मॉनसून सत्र : 22 जुलाई से बिहार विधानमंडल की होगी शुरुआत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट