Saturday, September 27, 2025

Related Posts

मध्याह्न भोजन में सांप मिलने से मचा हड़कंप, 100 से अधिक बच्चे हुए बीमार

मोकामा : राजधानी पटना से सटे मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को परोसे गए मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) में सांप पाए जाने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस जहरीले भोजन को खाने से करीब 100 बच्चे बीमार हो गए, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

Goal 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

विषैला भोजन खाने से बीमार हुए बच्चे, सभी अस्पताल में भर्ती

आपको बता दें कि मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरकारी स्कूल में भोजन खाने से करीब 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को चक्कर और उल्टी आने की शिकायत मिली। देखते ही देखते पूरे गांव में कोहराम मच गया। बच्चों ने बताया कि भोजन में सांप गिर गया था, जिसे निकाल कर जबरन भोजन कराया गया। कुछ बच्चों ने जब जहरीला भोजन करने से इंकार किया तो डरा धमका कर भोजन करने पर मजबूर किया गया। बच्चों के अनुसार लगभग चार सौ छात्रों ने भोजन किया अभी भी कई बच्चे बेहोश होकर गिर रहे हैं।

Mokama Child 3 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

जहरीला भोजन कराने के बाद सभी शिक्षक ताला लगा स्कूल से फरार हो गए

इधर, जहरीला भोजन कराने के बाद सभी शिक्षक ताला लगा स्कूल से फरार हो गए। फिलहाल मेकरा गांव में हाहाकार मचा हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और सभी बच्चों को अस्पताल भेजा जा रहा है। जबकि अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो कई जगह से एंबुलेंस लाया गया। आठ से 10 की संख्या एम्बुलेंस घायल बच्चों को गुरुवार की देर रात तक मोकामा के ट्रामा सेंटर में लाती रही जबकि मोकामा के ट्रामा सेंटर में सभी बच्चों का इलाज किया गया।

Mokama Child 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी देखें :

100 से अधिक बच्चों का मोकामा के ट्रमा सेंटर में हुआ इलाज 

बताया जाता है एक तकरीबन 100 से अधिक बच्चों का मोकामा के ट्रमा सेंटर में इलाज हुआ। वहीं घटना के बाद देर रात चिकित्सा पदाधिकारी और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बच्चों से बातचीत की है। घटना के जानकारी मिलने के बाद पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और ललन सिंह भी मोकामा के ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायल बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने बताया कि भोजन खाने के बाद ही उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। इस बीच लोगों ने मोकामा एनएच-31 को भी जामकर बवाल काटा।

Mokama Child 4 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

विषाक्त भोजन खाकर बीमार हुए सभी बच्चों की अस्पताल से मिल गई छुट्टी, DEO ने स्कूल का किया निरीक्षण

मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में मिड डे मिल योजना का विषाक्त भोजन खाकर बीमार हुए सभी बच्चों की अस्पताल से छुट्टी दे गई है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर विभाग ने कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने आज स्कूल का निरीक्षण किया और मामले की जांच की। शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों से मुलाकात कर हकीकत को खंगालने की कवायद की। गांव के अभिभावकों से मिल कर शिकायत भी सुनी गई। जांच अधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित कर कार्रवाई की अनुशंसा की है। स्थानीय चार शिक्षकों पर गाज गिरने की संभावना है। दूसरी ओर आज मेकरा मध्य विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम रही।

BEO Rakesh Kumar Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
विषाक्त भोजन खाकर बीमार हुए सभी बच्चों की अस्पताल से मिल गई छुट्टी, DEO ने स्कूल का किया निरीक्षण

यह भी पढ़े : शक के आधार पर गिरफ्तार हुए थे भाजपा नेता राहुल रंजन, पूछताछ के बाद हुए रिहा…

विकाश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe