पटना : अखिल भारतीय पान महासंघ (AIPF) के बैनर तले आज पटना के एक निजी हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और त्यागपत्र दिया गया। दरअसल, अखिल भारतीय पान महासंघ के जितने भी सदस्य हैं वह अलग-अलग पार्टी के सदस्य थे। इसलिए वह अपनी पार्टी के प्राथमिक की सदस्य इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कुल 100 लोगों से अधिक लोगों ने इस्तीफा दिया है। जिसमें अखिल भारतीय पान महासंघ के अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने भी त्यागपत्र दिया है।
आपको बता दें कि आईपी गुप्ता कांग्रेस के लंबे बरसों से सदस्य थे। अब उन्होंने अपनी प्राथमिक की सदस्य इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही साथ जो लोग जनशक्ति पार्टी के सदस्य थे उन्होंने भी इस्तीफा दिया है। आईपी गुप्ता ने ऐलान किया कि आगामी 13 अप्रैल को अपनी पार्टी की लॉन्चिंग करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे। क्योंकि 80 लाख से अधिक हम लोगों की आबादी है। हम लोगों की जाति को आरक्षण सरकार नहीं देना चाहती है, इसलिए यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़े : लौरिया में अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट