जमशेदपुर: एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पांच साल के बच्चे के पित्त की थैली से 400 से अधिक पत्थर निकाले गए। मानगो स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल के सर्जन डॉ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने 35 साल के करियर में ऐसी स्थितियों को सिर्फ चार बार ही देखा है।
बहरागोड़ा निवासी अंकुश श्यान पेट दर्द की शिकायत कर रहा था। शुरुआत में उसके माता-पिता ने स्थानीय डॉक्टर से दवा ली, जिससे कुछ समय के लिए आराम मिला, लेकिन दर्द जल्दी ही लौट आया। यह सिलसिला लगभग एक साल तक चला। अंततः जब दर्द असहनीय हो गया, तो अंकुश को गंगा मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जांच के बाद पता चला कि बच्चे की पित्त की थैली में पत्थर हैं।
ऑपरेशन के बाद, डॉ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की पित्त की थैली से 400 से अधिक पत्थर निकले। उन्होंने यह भी कहा कि अपने करियर में उन्होंने 40,000 से अधिक सर्जरी की हैं, लेकिन पांच बच्चों के पित्त की थैली में पत्थर देखने का यह एक दुर्लभ मामला है। दिलचस्प बात यह है कि इन पांचों बच्चों की मां की चिकित्सा इतिहास एक समान रहा है, हालांकि मेडिकल विज्ञान में इस स्थिति की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है।