डिजिटल डेस्क : यूपी में अप्रैल में निरस्त रहेंगी राज्य से होकर गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनें । महाकुंभ 2025 के समापन के बाद यूपी में ट्रेनों के संचालन में कुछ अहम बदलाव होने की सूचना है।
Highlights
बताया जा रहा है कि यूपी से गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनें अप्रैल के महीने से निरस्त होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन के चलते यात्रियों को यह असुविधा होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी लाइन का काम 12 अप्रैल से शुरू होगा। इसके चलते वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 10 ट्रेनें गोमतीनगर तक ही चलाई जाएंगी।
12 से 27 अप्रैल तक तीसरी लाईन का होगा काम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 27 अप्रैल से तीन मई तक नॉन-इंटरलॉकिंग के काम कराए जाएंगे। 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे।
11 अप्रैल से दो मई तक 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर तक ही चलेगी। वापसी में 13 अप्रैल से चार मई तक 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से चलाई जाएगी।
13 अप्रैल से चार मई तक 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल तक, 14 अप्रैल से पांच मई तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय नकहा जंगल से चलेगी।

यूपी में बदले रूट से संचालित की जाएंगीं कुछ ट्रेनें
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल से तीन मई तक 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी। 15 अप्रैल से दो मई तक 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक ही आएगी।
25 अप्रैल से दो मई तक 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर तक ही आएगी। 26 अप्रैल से 03 मई तक 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोमतीनगर से ही चलेगी।
16 अप्रैल से 05 मई तक 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस सिद्धार्थनगर से चलेगी। 16 अप्रैल से 05 मई तक 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस सिद्धार्थनगर तक ही जाएगी।

लाईन बनाने के दौरान यूपी में कई ट्रेनें रहेंगी रद्द और निरस्त, जानें डिटेल…
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी लाईन के लिए होने वाले काम के चलते यूपी में इस दौरान कई ट्रेने रद्द और निरस्त रहेंगीं। रद्द रहने वाली ट्रेनों का अवधि समेत ब्योरा जारी हुआ है।
इसके तहत 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र 12 अप्रैल से 3 मई,
15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस 12 अप्रैल से 3 मई, 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर 12 अप्रैल से 5 मई, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल 13 अप्रैल से 4 मई
15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्स. 13 अप्रैल से 4 मई और 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्स. 14 अप्रैल से 5 मई तक रद्द रहेंगी।
इसी तरह 15211/12 दरभंगा-अमृतसर एक्स. 16 अप्रैल से 4 मई तक, 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्स. 16 अप्रैल से 5 मई तक, 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्स. 16 अप्रैल से 5 मई, 22531/32 छपरा-मथुरा जं. एक्स. 16 अप्रैल से 2 मई, 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 16 से 30 अप्रैल, 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्स. 16 अप्रैल से 2 मई, 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्स. 17 अप्रैल से 1 मई, 15068 बांद्रा टर्मिनेस-गोरखपुर 18 अप्रैल से 2 मई, 19410 गोरखपुर-साबरमती 19 अप्रैल से 3 मई तक रद्द रहेंगी।
इसके अलावा 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 19 अप्रैल से 2 मई तक, 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 19 से 30 अप्रैल तक, 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 1 मई, 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 20 अप्रैल से 3 मई तक, 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 3 मई तक, 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 21 अप्रैल से 4 मई तक, 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 21 अप्रैल से 1 मई तक, 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 22 अप्रैल से 2 मई और 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 2 मई तक रद्द रहेंगी।