औरंगाबाद : औरंगाबाद में गुरुवार की रात्रि बड़े ही धूमधाम से दीपावली पर्व संपन्न हुआ लेकिन इसी दौरान औरंगाबाद के विभिन्न जगहों से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग पटाखा फोड़ने क्रम में झुलस गए। सभी जख्मियों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया। जख्मियों में औरंगाबाद जिला के फेसर थाना क्षेत्र के देवरीया गांव निवासी शंकर, कुमार, औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड़ निवासी विकास, कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ अकौना गांव नीतीश कुमार, शहर के सत्येंद्र नगर निवासी रंजीत कुमार और संतोष कुमार नगर थाना के विभिन्न मुहल्लों से निशा कुमारी, सोनी कुमारी, शंकर यादव, शिवम कुमार, रामदेव सिंह, सुमन देवी और सागर कुमार सहित अन्य लोग जख्मी हो गए है।
आपको बता दें कि सभी जख्मियों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सदर अस्पताल में रात्रि में तैनात डॉ. सुनील कुमार, डॉक्टर साबिद खान एवं डॉक्टर खालिद के द्वारा सभी जख्मियों का इलाज किया गया। डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि रात्रि नौ बजे से वर्निंग का मामला आना शुरू हो गया था। जो देर रात्रि तक आता रहा। बता दें कि आगलगी की घटना को लेकर औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा पूर्व से ही औरंगाबाद सदर अस्पताल तथा अग्निशमन वाहनों को निर्देश दिया गया था। यह भी बताया गया था कि वर्निंग केश को लेकर अन्य दो जगहो पर समुचित व्यवस्था की जाए।
यह भी देखें :
दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर जारी की गई है गाइडलाइंस
औरंगाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षित दीपावली को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है। गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के द्वारा पटाखे को जलाते समय अभिभावाक आवश्यक साथ में रहे। दीपावली के दिन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोरे में भरकर तथा बाल्टी में पानी अवश्य रखें। आग लगने की स्थिति में अग्नि सेवा को तुरंत सूचित करें एवं उन्हें आग बुझाने में सहयोग करें किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 से संपर्क करें। क्योंकि औरंगाबाद जिला प्रशासन 24 घंटे आपके सेवा में तत्पर है।
यह भी पढ़े : दीपावली के दिन मोतिहारी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट