पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत मोस्टवांटेड अपराधी छोटे सरकार सहित तीन लोग पकड़े गए। उनके पास से चार जिंदा कारतूस, एक कट्ठा और एक पिस्टल भी पकड़ा गया है। बताया जाता है कि पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना के रहने वाले मोस्टवांटेड अपराधी छोटे सरकार के नाम से जाना जाता था। इसने कई जगह हत्या, लूट, गेसिंग और शराब सहित अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार करता था।
Highlights
छोटे सरकार के नाम से जाना जाता था अपराधी
प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि छोटे सरकार यहां अपने आदमियों को साथ घटना का अंजाम देने के फिराक में है। उस लोकेशन के आधार पर घेरा गया और छोटे सरकार उनके साथियों को गिरफ्तार किया गया। चारों अपराधी दो मेहंदीगंज थाना के हैं, एक अगमकुआं थाना का छोटे सरकार और एक अन्य अभियुक्त भी पकड़ा गया है। जो यहां दहशत बनाकर रंगबाजी लेने के फिराक में था। उसी क्रम में इस गिरफ्तारी की गई है। इसकी गिरफ्तारी होने से अपराध पर लगाम लगने की पूरी संभावना बतायी जा रही है।
यह भी देखें :
मोस्टवांटेड के पकड़ में आने से अपराध पर लगेगा लगाम
पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि इसके पकड़ में आने से अपराध पर लगाम लगेगा। वहीं कुख्यात टॉप-10 अपराधी के रूप में जाना जाता है। कई थानों में इसके द्वारा कांड किया जा चुका है। क्षेत्र में इसके नाम से दहशत रहा करता था। लोगों का यह भी कहना है कि इसके पकड़े जाने से अपराध पर लगाम लगेगा।
यह भी पढ़े : लूटकांड में संलिप्त 5 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमेश चौबे की रिपोर्ट